Dilli mein Tej barish ने दिल्ली का बदला मिजाज2023
दिल्ली में हुई बारिश ने मौसम का बदला मिजाज।
आज 30 मार्च 2023 का दिन है और सुबह दिल्ली के आसमान में धूप खिली थी । लेकिन शाम के वक्त दिल्ली के आसमान में बदलो ने कब्जा कर लिया ।और जम कर बारिश की, जिसके चलते दिल्ली और दिल्लीवासियों दोनो के लिए जन्हा मौसम खुशनुमा हो गया । लेकिन वही ऐसे अचानक से बारिश होना दिल्ली वासियों के सेहत में बट्टा लगा सकता है, और उन्हें सर्दी और जुकाम और बुखार जैसे आम समस्याओं से दो चार होना पड़ सकता है ।
यह बारिश पिछले कई घंटो से हो रही है, जिसके चलते दिल्ली की सड़को पर जलभराव जैसी समस्या से दिल्ली वासियों को दो चार होना पड़ सकता है । मार्च के आखिरी दिन में ऐसी मूसलाधार बारिश तो बारिश के महीने में भी नही होती । तेज हवा के साथ आसमान में अब भी बदल बने हुए है ,और बिजली कड़कने के साथ साथ बारिश कभी तेज तो कभी कम होकर दिल्ली पर मेहरबान है । यह बारिश लगभग साढ़े 4 बजे के करीब से चालू है ।अचानक से दिन में अधेरा हो गया और फिर तेज हवा के साथ बारिश भी शुरू हो गई है।
यह बारिश किसानों के लिए भी मुसीबत का सबब बन सकती है, इस खेत में खड़ी गेंहू और सरसो की फसलों और आम की लग रही बौरो को इस से भारी मात्रा में नुकसान हो सकता है । अब भी रुक रुक कर बारिश जारी है।
मौसम updates
सुबह 4:38am
31 मार्च 2023.
दिल्ली में पूरी रात हल्की बारिश होती रही, जिसके चलते यह अनुमान लगाया जा रहा है, कि सुबह भी आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की फुल्की फुहारे जारी रहेगी।
मौसम updates
शाम 5: 50 pm
1 April 2023
दिल्ली में शाम 5:50 से फिर मौसम ने ली करवट। तेज हवाओ के साथ हल्की बारिश शुरू।