Mastaan shah baba Manda prayagraj 2023
भारत के आठवें प्रधान मंत्री रहे वीपी सिंह के गांव की यह दरगाह अपने मांगने वालों के मुरादे हमेशा खुशियों से भरते है मस्तान शाह बाबा।
सख्त चट्टानों पर भारत गंज जंगलों में बसे मस्तान शाह बाबा ने पूरे नगर पंचायत भारत गंज और मांडा प्रयागराज के अपने सभी हजारी लगाने वालो की सुनते जरूर है। लोग बहुत दूर दूर से मस्तान शाह बाबा की जियारत को आते है और उनसे अपने दुख और खुशी दोनो सुनाते है और मस्तान शाह अपने चाहनें वालो की सब सुनते है।
|
मस्तान शाह बाबा भारत गंज प्रयागराज
मस्तान शाह बाबा की यह मजार नगर पंचायत भारत गंज के सख्त चट्टानों पर जंगलों के पश्चिमी छोर पर बनी है । जिनमें यन्हा के स्थानीय निवासियों की आस्था और अकीदत तो है ही और दूर दराज के इलाकों से भी लोग मस्तान शाह रहमतुल्लाह की जियारत को आते है और अपनी बिगड़ी बनाने की गुजारिशे करते है और मिन्नते करते है और जब सरकार अपने चाहने वालो की सुन लेते है तो लोग यन्हा आकर अपनी मन्नत उतारते है और फातिहा नियाज़ कराते है। मस्तान शाह बाबा ने न जाने कितनो ही की बिगड़ी बनाई। मस्तान शाह बाबा का यन्हा अप्रैल मई के महीने में 3 दिन तक उरुस चलता है जन्हा दिल्ली बंबई से कव्वाल आते है शिरकत करने । ऐसी शान है की लोग बस मस्तान शाह के कदमों की धूल को माथे पर लगा कर खुद को सुकून में पाते है। लोग हर समय अपने फरियाद लेकर मस्तान शाह सरकार रहमतुल्लाह की बारगाह में हाजिर रहते है, कोई अपने बच्चे की शादी की अर्जी लगाता है तो कोई किसी बला से छुटकारे के लिए फरियाद लाता है तो कोई औलाद की फरियाद लेकर आता है, बिगड़ी बनाई है सरकार ने न जाने कितनो की हर वक्त भीड़ लगी रहती दुखियो की।
दरगाह से कुछ ही दूरी पर प्रधान मंत्री वीपी सिंह का पुस्तैनी घर है । जो अब अभी अपनी मौजूद हालत में है हालांकि उनके परिवार का कोई सदस्य यन्हा रहता नही । लेकिन यह हवेली और यन्हा के रहने वाले लोग हवेली को लेकर भी बहुत ही रोचक तरह की बाते और कहानियां कहते है। भारत गंज नगर पंचायत प्रयागराज की नगर पंचायत है जो की एक मुस्लिम बहुल इलाका है और लोग नगर पंचायत समृद्ध और संपन्न नजर आती है। क्योंकि यन्हा के अधिकतर परिवार के लोग मुंबई और दिल्ली जैसे महानगरों में रहते वह काम करते है। भारत गंज यह एक बाजार है जन्हा बरतन,कपड़े,का काम अधिक है। भारत गंज से करीब 5 किलो मीटर की दूरी पर manda road station हैं जो प्रयागराज का पहला और अखरी स्टेशन के रूप में जाना जाता है और यह दिल्ली और हावड़ा मैन लाईन का हिस्सा है। जन्हा पहले कई express ट्रेनों का ठहराव होता था लेकिन इस करीब ढाई लाख आबादी वाले स्टेशन पर अब ट्रेनों की संख्या कम कर दी गई है। अगर आप यन्हा मस्तान शाह बाबा की जियारत को आना चाहते है अपनी परेशानियों को लेकर तो आप इस स्टेशन से ट्रेन के जरिए आसानी से आ सकते है यह स्टेशन प्रयागराज स्टेशन से करीब 50 किलो मीटर की दूरी पर और यह सड़क मार्ग से भी बहुत अच्छी तरह से जुड़ा है। |