टी-20 प्रतियोगिता में ऐसा रचा अफगानिस्तान का इतिहास
अफगानिस्तान ने पहली बार पाकिस्तान को टी-20
मैच में धूल चटाई
सार
शारजाह में खेले गए टी -20 मैच में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया | पाकिस्तान के टी -20 मैच में यह पाकिस्तान की पहली हार है पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 92 रनों का स्कोर खड़ा किया था
पाकिस्तान की तरफ से खिलाडी :
पाकिस्तान ने तीन मैचों की सीरीज में अपने स्टार खिलाड़ी बाबर अजाम को मोहम्मद रिजवान और रॉयलन अफरीदी को आराम दिया है। ऐसे में पाकिस्तान की टीम में थोड़ा अलग देखा जा सकता है इन बेहतरीन खिलाड़ियों कि अनुपस्थित में टीम कमजोर रूप में नजर आई |
पकिस्तान की शुरुआत भी इसके लिए जिम्मेदार है :
पकिस्तान ने टॉस जीत कर जंहा बल्लेबाजी की शुरुआत की यह फैसला शायद ही पकिस्तान के लिए ठीक नहीं हो रहा है | ओपनर मोहम्मद हारिस केवल 6
रन बनाकर बाहर हो गए वही अब्दुल्लाह शफीक अपना खता भी नहीं खो पाया | और सिम अयूब ने भी अपने योगदान में केवल 17 रन ही बना पाए | उन्होंने अपनी पारी में दो चौके और एक छक्का जड़ा |तैयब ताहिर ने भी केवल 16 रनों का ही योगदान दिया | और कप्तान शादाब खान भी 12 रन बनाकर पवेलियन लौट गए |
अफगानिस्तान ने ऐसा रचा इतिहास :
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को 93 रन का टारगेट दिया था अफगानिस्तान ने 13 गेंद पहले ही अपने लक्ष्य को हासिल कर लिया अफगानिस्तान को पहला झटका 23 रन हासिल करने के बाद लगने लगा | ओपनर इब्राहिम जहरदान 9 रन बनाकर रहने वाले एह्सानुल्लाह कि गेंद पर आउट हो गए | और रोज़ादीन अपना खता गतिविधि बिना बाहर हो गए, जबकि हीमानुल्लाह गुरबाज भी 16 रन बनाकर 27 केस्कोर पर चलते बने | अफगानिस्तान की शानदार पारी मोहम्मद नबी और नजीबुल्लाह जारदान ने सम्भाल लिया | नबी ने 38 शेयर कि नाबाद पारी खेली और जारदान ने नाबाद 17 रन बनाए |
पाकिस्तान के लिए एह्सानुल्लाह ने 3.5 ओवर में 17 रन देकर दो विकेट लिए | वंही इमाद वसीम ने 4 ओवर में
11 देकर एक विकेट लिया | इसके अलावा नसीम शाह ने भी एक विकेट लिया |