भारतीय रेलवे मई के महीने में ट्रेनें चल रही हैं लेट 2023।
इएक्सप्रेस और सुपर फास्ट ट्रेन चल रही है 2 से 3 घंटे लेट। मई और जून के महीने में 2023.
भारतीय रेल यूं तो स्पीड को लेकर बड़े बड़े दावे करता रहता है। लेकिन हकीकत कुछ और ही नजर आती है, जन्हा भारतीय रेल अपने यात्रियों की सुविधा को लेकर बड़े बड़े दावे करती है और बुलेट ट्रेन और वंदे भारत जैसी सेमी हाई स्पीड को लेकर अपनी छाती चौड़ी करते हुए नहीं थकती वन्ही दूसरी ओर मई जून के महीने में यूपी और बिहार से दिल्ली आने वाली ट्रेन लदान से 2 घंटे की देरी से चल रही है। प्रयागराज एक्सप्रेस, अनाद विहार हमसफर, रीवा एक्सप्रेस, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस जैसी सुपर फास्ट ट्रेन अपने निर्धारित समय से लदान से 2 घंटे की देरी से दिल्ली पहुंचती है। सत्याग्रह एक्सप्रेस 4 घंटे लेट चल रही है। जंगल गरीब रथ 7 घंटे की देरी से चल रहा है।
अगर आप भी इन दिनों कन्ही आने जाने की योजना बना रहे हैं तो पहले ही यह पता कर लें कि आप की ट्रेन में कितनी देरी से चल रहे हैं? या फिर अपनी यात्रा के लिए ऐसी लेट लतीफी से परेशान होने के लिए अपनी कमर कस ले।
ठंड के महीने में लेट लतीफी तो समझ में आता है कि कोहरा है, धुंधला है, लेकिन मई जून के माह में विजिब्लिट की तो ऐसी कोई समस्या नहीं फिर ट्रेन इतनी लेट से क्यों चल रही है?