कौन बनेगा CM? भाजपा के फतेह राज्यो में? छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश के नए मुख्य मंत्रियों की तलास में भाजपा 2023,
पांच राज्यों में हुए चुनाव परीणाम आ चुके है और भाजपा ने पांच में से 3 राज्यो में अपने दावेदारी को पक्का कर दिया है ?और अब ऐसे में कयास ये लगाए जा रहे है कि मुख्य मंत्री का सेहरा किसके सर बंधेगा? जैसा कि मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान ने पांचवी बार अपने CM होने की जीत दर्ज की है ? और ऐसे में दिल्ली में नेता और मंत्रियो की बैठक लगातार चालू है , सात ही मध्य परदेश में CM की दावेदारी को शिवराज सिंह चौहान के अलावा कुछ और नाम पर भी भाजपा विचार कर रही है, मीडिया की माने तो कुछ ये नाम निकलकर सामने आ रहे है मध्य प्रदेश के अगले मुख्य मंत्री के रूप में, जो नाम निकल कर सामने आ रहे है।
- उनमें नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद सिंह पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, ज्योतिरादित्य सिंधिया और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का नाम मुख्य मंत्री के लिए सामने आया है? लेकिन क्या शिवराज सिंह चौहान खुद इस बार मुख्य मंत्री पद से दूर कर लेंगे कि जैसा की उन्होंने अपने बयान में कहा की 5 दिसंबर दोपहर 2 बजे सोशल मीडिया पर उन्होंने एक बयान दिया जिसमे उन्होंने कहा कि "मुझे पार्टी ने जो भी काम सौंपा मैने उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से किया , मैं मुख्य मंत्री पद के रेस में न तो पहले था और न ही अब हु, ऐसे क्या यह समझा जाए कि इस बार मध्य प्रदेश में नए मुख्य मंत्री पद पर किसी नए चेहरे को जगह मिल सकती है , जैसे की पार्टी के आला अधिकारियों के बीच से ख़बर निकल कर सामने आ रही है, कि भाजपा इस बार मध्य प्रदेश में किसी नए चेहरे को मुख्य मंत्री के रूप में चुन सकती है।
- क्या भाजपा यह फैसला 2024 के आम चुनाव को देखते हुए ले रही है ? क्या यह भाजपा की अगली रणनीति है ? आने वाले आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर? क्या यह भाजपा को फायदा पहुंचाएगा? या फिर भाजपा के लिए मुसीबत खड़ी कर सकता है? या फिर शिवराज सिंह चौहान अपने लिए कोई नया पद तलास रहे है ? यह सभी सवाल समय की गोद में है ? लेकिन जिस तरह से भाजपा ने तीन राज्यों में जीत दर्ज की है वह कांग्रेस के लिए काफी दुःख दाई साबित हुआ है। आज हो रही बैठक में कौन से राज्य में कौन मुख्य मंत्री बनेगा इसकी सूचना हो सके तो आज ही मीडिया के द्वारा घोषित कर दी जाए या फिर पार्टी एक दो दिन विचार मंथन कर मुख्य मंत्रियों के नाम का ऐलान करे अपने विजई राज्यो में।
छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी मुख्य मंत्री के नाम को लेकर विचार मंथन चालू है, दस तारीख को सपथ समारोह होना है ऐसे में जल्द ही कुछ नए चहरे इस बार मुख्य मंत्री के रूप सामने आ सकते है।
इन्हें भी पढ़ें।