आम आदमी पार्टी (AAP)ने जारी की दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपनी दूसरी लिस्ट । 2025
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधान सभा चुनाव 2025 के लिए अपनी दूसरी लिस्ट जारी कर दी है जिसमें बीस नाम शामिल है। सबसे बड़ी बात यह है कि उन्होंने हाल में आप पार्टी में शामिल हुए अवध ओझा सर को दिल्ली के पड़पड़गंज विधानसभा से चुनाव लड़वाने का फ़ैसला किया है। इस सीट से पहले मनीष सिसोदिया जो AAP पार्टी के शिक्षा मंत्री भी रहे थे। वह इस सीट से तीन बार चुनाव लड़ चुके हैं । लेकिन इस बार मनीष सिसोदिया को जोरबाग विधानसभा से पार्टी ने सीट दी है।
अब बात करे दूसरी VIP सीट जो कि मंगोलपुरी विधानसभा है जिसके विधायिका राखी बिड़ला है उनको भी इस बार उनकी सीट की जगह मादीपुर विधानसभा सभा से सीट दी गई है और मंगोलपुरी विधानसभा सीट से इस बार आम आदमी पार्टी ने वहां के पार्षद राकेश जाटव धर्मरक्षक को इस बार MLA की सीट दी है।
दूसरी लिस्ट 2025 के विधानसभा के प्रत्यासियों की।
विधानसभा
प्रत्यासी
नरेला
दिनेश भारद्वाज
तिमारपुर
सुरेंद्र पाल सिंह बिट्टू
आदर्श नगर
मुकेश गोयल
मुंडका
जसबीर कराला
मंगोल पुरी
राकेश जाटव धर्मरक्षक
रोहिणी
प्रदीप मित्तल
चांदनी चौक
पुनारदीप सिंह सहवनी
पटेल नगर
परवेश रतन
मादीपुर
राखी बिड़ला
जनकपुरी
प्रवीन कुमार
बिजवासन
सुरेन्द्र भारद्वाज
पालम
जगिंदर सोलंकी
जंगपुरा
मनीष सिसोदिया
देवली
प्रेम कुमार चौहान
त्रिलोकपुरी
अंजना पर्चा
पड़पड़गंज
अवध ओझा
शाहदरा
जितेंद्र सिंह शंटी
कृष्णा नगर
विकास बग्गा
गांधी नगर
नवीन चौधरी
दिलचस्प यह रहा कि आम आदमी पार्टी ने अपने विधायकों की सीटें काटी है। लेकिन क्या यह जीत के लिए सही कदम साबित होगा? क्योंकि दिल्ली का वह तबका आम आदमी पार्टी से नाराज़ नजर आर रहा है। जिसने आम आदमी पार्टी को जीत के लिए सबसे अधिक योगदान दिया था।
#दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025