Finally delhi got there mayor 2023
दिल्ली को चौथी बैठक में मिला अपना मेयर।
दिल्ली मेयर चुनाव (delhi mayor chunav 2023 )
: delhi mayor election fourth phase:
दिल्ली में अस्सी दिनों बाद मिला दिल्ली को अपना मेयर | आम आदमी
पार्टी (aap) की
शैली ओबरॉय बनी दिल्ली की नई मेयर | दिल्ली को मेयर मिलने का ये सफ़र इतना आसन भी नहीं था जैसा की हम पिछेले कई दिनों
से दिल्ली में चुनाव परिणाम आने के इतने दिनों बाद भी दिल्ली बिन मेयर की रही और
मेयर चुनाव को लेकर जिस तरह से आप और भाजपा में खीचा तानी चल रही थी | यह सब हम
सबने देखा पढ़ा और सुना |
दिल्ली में बीते साल चार
दिसम्बर को चुनाव हुए थे और सात दिसम्बर को चुनाव के नतीजे आये थे |चुनाव के नतीजो
से भाजपा को सबसे बड़ा झटका लगा और भाजपा
की पंद्रह साल की बादशाहत खत्म कर आम आदमी पार्टी ने दिल्ली नगर निगम में बड़ी जीत हासिल की | कुल 250 वार्ड में से 134
वार्ड आप ने जीती और दूसरे नंबर पर भाजपा रही |
तीन बार फेल हुई थी मेयर चुनाव की वोटिंग परक्रिया
पहली बार मेयर चुनाव
प्रक्रिया के लिए 6
जनवरी , फिर 24 जनवरी
और फिर 6
फरवरी को सदन में बैठके बुलाई गई थी , लेकिन तीनो बार सदा में हंगामा
हो गया मेयर चुनाव को लेकर फिर आम आदमी पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट का रुख
किया और मामले को कोर्ट में पेश किया | बार बार दिल्ली मेयर चुनाव स्तगित होने के चलते आम आदमी पार्टी की प्रत्यासी शैली ओबरॉय ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर
की थी | उन्होंने अपनी याचिका के जरिए एल्डरमैन कोउन्सलोर्स वोटिंग को भी चुनौती
दी थी | इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने आप को राहत देते हुए कहा था कि मनोनीत सदस्य MCD मेयर
के चुनाव में मतदान नहीं कर सकते है | सुप्रीम कोर्ट के दखल के बाद चौथी बार 22 फरवरी
को मेयर चुनाव के लिए बैठक बुलाई गई थी |
आपने सुप्रीम कोर्ट में रखी थी ये मांगे |
सुप्रीम कोर्ट में आम
आदमी पार्टी ने अपनि कुछ मांगे राखी थी |
आम आदमी पार्टी ने कोर्ट से मांग की थी सत्य
शर्मा को पीठासीन अधिकारी के पद से
हटाया जाए , एक हफ्ते के अन्दर MCD का सदन बुलाया जाए , मेयर चुनाव पुरा होने तक कोई स्थगन न हो | बाकी के चुनाव
मेयर की अध्क्ष्यता में हो , नामित पार्षदों को वोट देने का अधिकार न मिले|
इन सभी मामलों में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने एल्डरमैन के मत
देने पर रोक लगाईं और चौथी बैठक सदन में बुलाने और मेयर चुनाव का आदेश दिया |
जिसके चलते चौथी बैठक में दिल्ली की मेयर का चुनाव मुमकिन हो पाया और दिल्ली को
अपना मेयर शैली ओबरॉय के रूप में मिला |