IPL T20 2023 चेन्नई ने लखनऊ को दी शिकस्त।
हैडिंग
: कल आमने सामने है के एल राहुल और धोनी की सेना
सार:
कल शाम को लखनऊ सुपर जाइंट्स और चेन्नई सुपर किंग
के बीच मुकबला हुआ | जन्हा आईपीएल के शुरूआती
मैच में धोनी के सेना को हार्दिक पांडेय की सेना के सामने हार का मुह देखना पड़ा
वन्ही लखनऊ सुपर जाइंट्स ने दिल्ली कपिटल को हार का स्वाद चखाया था ऐसे में देखते कौन किस पर भारी पड़ा है |
कब और
कान्हा होगा मुकबला ?
कल
शाम दोनों टीमो के बीच यह मुकबला शाम 7:30pm
चेन्नई में खेला गया |
चेनई
की टीम :
M.S. DHONI , DEVON CONWAY,
RUTURAJ GAIKWAD ,SUBHANSHU SENAPATI , AMBATI RAYUDU , AJINKYA RAHANE , SHAIKH
RASHEED, RAVINDRA JADEJA , DWAINE PRETORIUS , MITCHELL SANTER , K BHAGATH VARMA
, MOEEN ALI , SHIVAM DUBE, BEN STOKES, NISHANT SINDHU, AJAY MANDAL , RAJVARDHAN
HANGAREKAR , DEEPAK CHAHAR, MAHEESH THEEKSHANA, MUKESH CHAUDHARY , PRASHANT
SOLANKI , SIMARJEET SINGH, TUSHAR DESHPANDE, MATHEESHA PATHIRANA,KYLEJAMISON .
लखनऊ
की टीम :
K.L RAHUL , MANAV VOHRA, QUINTON DE KOCK , NICHOLAS POORAN ,
AYUSH BADONI , DEEPAK HOODA, KRISHNAPPA GOWTHAM, KARAN SHARMA, KRUNAL PANDYA,
KYLE MAYERS, MARCUS STONIS, ROMARIO SHEPHERD, DANIEL SAMS, SWAPNIL SINGH,
PRERAK MANKAD, YUDHVIR SINGH , AVESH KHAN , MARK WOOD, MAYANK YADAV, MOHSIN
KHAN, RAVI BISNOI , JAYDEV UNADKAT, YASH THAKUR, AMIT SHARMA, NAVEEN UL HAQ,
टॉस
किसने जीता ?
आज
आईपीएल लीग का 16 का
छठा मैच चार बार चैम्पियन रही चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच
चेन्नई के चेपाक स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है | लखनऊ ने टॉस जीतकर बाल्लिंग
चुनी है |
पहले
किसने खेला ?
चेन्नई
ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में एक विकेट पर 114
रन बना लिया है | ऋतू गायकवाड 12वा अर्ध शतक बनाकर आउट हुए |
लेकिन
जैसा कि हम सबने लखनऊ को देखा है कि उनकी इस सीजन की शुरुआत जीत के साथ हुई |
उन्होंने कैसे दिल्ली को 50 रनों से हराया जिसके चलते अब लखनऊ के हौसले
बुलंद नजर आ रहे है वन्ही धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने पहले ही मैच में
हार का सामना किया |
चेन्नई
का पर्दर्शन :
पहला
:ऋतू
गायकवाड ने 31 गेंदों पर 57 रन बना कर रवि विश्नोई के बाल पर शोर्ट
खेलने पर वुड के हाथो कैच करा बैठे|
दूसरा
: विकेट
11वे
ओवर की दूसरी बाल पर करुणाल पंड्या ने मार्क वुड की बाल पर ड्वेन कांवे का कमाल
कैच पकड़ा |
तीसरा
विकेट :
मोईन अली का गिरा फिर बेन स्टोक का और 20वे ओवर की पहली बाल पर रविन्द्र जडेजा
का गिरा और 20वे
ओवर की चौथी बाल पर महेंद्र सिंह धोनी कैच आउट हो गए |
मोईन
अली ने झटके चार विकेट : मोईन अली कल के मैच में मोईन अली खूब अच्छी
गेंदबाजी की उन्होंने पहले तो लखनऊ के ओपनर काइयल मेयर 53 रन पर आउट कर ओपनिंग साझेदारी तोड़ी |
फिर केएल राहुल को भी 20रनों में चलता कर दिया | और कृणाल पांडेया को 9 रन और स्टोइंस को 21रनों में ही आउट कर टीम की कमर ही तोड़
दी |
चेन्नई
ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खो कर 217 रन बनाये | टीम ने आईपीएल में 24वी बार 200+ स्कोर बनाने का कारनामा किया | जवाब
में लखनऊ के बैटैर्स ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर केवल 205 रन ही बना सकी |