Bharatiya railways news: vande sadharan train (वंदे साधारण ट्रेन।)
भारतीय रेलवे बहुत जल्द अपने यात्रियों को सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत की लग्जरी कारों ट्रेन की सेवा दे रहा है । ठीक उसी की तर्ज पर स्लीपर कोच की ट्रेन सामान्य वर्ग के लिए भी लॉन्च करने जा रहा है । जिसमे लो बजट वाले यात्री अच्छी interior design और तेज गति की गाड़ी वंदे साधारण ट्रेन से सफर कर सकेंगे। जिसमे आगे पीछे दो इंजन लगे होंगे 24 एलबीएच कोच के साथ। जैसा की अब तक मीडिया रिर्पोट की जानकारी से सूचनाएं सामने आ रही है।
इसके ट्रेन का ट्रायल भी चालू है और बहुत जल्द यह पटरियो पर भी जन सामान्य के लिए सेवा में भी नजर आएगी। भारतीय रेल अपने यात्रियों की सुविधाओ को बढ़ाने और उन्हें बेहतर सेवा के साथ साफ सुथरी और तेज गति के ट्रेन देने के लिए रोज नई नई पहल कर रहा है। इसमें हम भारतीय रेलवे में हो रहे बदलाव को भी देख रहे है , साफ सुथरे स्टेशन, साफ सुथरी ट्रेनें और ट्रेनों की गति बढ़ाने के लिए नई पटरियो का जाल बिछाया जा रहा है । वैसे इन ट्रेनों के लिए रेलवे ने 23 रूट चिनिहित किए थे । जो भारतीय रेलवे के हिसाब से काफी अहम रूट थे । लेकिन अब पांच रूट को इस ट्रेन को चलाने के लिए मंजूरी मिल गई है। आइए जाने वो पांच रूट कौन कौन से है जिन पर इस ट्रेन के चलने का रास्ता साफ हो चुका है।
1 दिल्ली से पटना।
2 दिल्ली से हावड़ा।
3 हैदराबाद से दिल्ली।
4 मुंबई से दिल्ली।
5 एनराकुलम से गोहाटी।
नॉन एसी वंदे साधारण ट्रेन।
अभी भारत के विभिन्न क्षेत्रों में वंदे भारत के AC कोच में सिटिंग चेयर कार है, जिसके चलते इसका किराया भी मंहगा है, लेकिन जब वंदे साधारण जो की Non AC हैं ,जिसमें स्लीपर क्लास कोच और सामान्य वर्ग कोच है, जिसके वजह से इस ट्रेन के किराए को भी कम होने का अंदाजा लगाया जा रहा है। और भारतीय रेल अपने सभी यात्रियों की सुविधाओ का ख्याल रखते हुए कम किराए वाले यात्रियों को भी बेहतर सुविधा देने के लिए जुटा हुआ है। जैसा की हम सभी जानते है की भारत की आबादी का बहुत बड़ा हिस्सा गरीबी रेखा से भी नीचे है , जिसके चलते उन्हें काफी समस्याओं का भी सामना करना पड़ता अपनी रेल यात्रा के दौरान भारतीय रेल उन वर्गो का भी खास ख्याल रखते हुए अपनी सुविधाओ में विस्तार कर रहा है।
इन्हें भी पढ़ें।
जाने सप्तरणी पौधे को लगाने के फायदे?