नई दिल्ली से पटना के लिए बंदे भारत स्पेशल ट्रेन :(New delhi to Patna vande Bharat train )
Train NO 02251/02252
भारत में फेस्टिवल सीजन चालू है और ऐसे लोग अपने घरों की ओर रुख कर अपने घरवालों के साथ रह कर दिवाली और भाई दूज छठ से जैसे महापर्व अपनो के साथ मनाना चाहते है। और उनको अपनी मंजिल तक पहुंचाने में भारतीय रेलवे ने कमर कर ली है । और नई दिल्ली और पटना के बीच वंदे भारत ट्रेन की सौगात दी है। दिवाली और छठ पूजा में भारी संख्या में कामगार यूपी और बिहार के लिए त्योहार मनाने अपने घरों को जाते है।
दिल्ली से हावड़ा के बीच यूं तो ढेरों ट्रेन है लेकिन उसके बावजूद भी इस रूट पर ट्रेन में टिकट को लेकर बहुत मारा मारी होती है, और राहगीरो को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसको देखते हुए भारतीय रेलवे ने दिल्ली से पटना के बीच यह ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह भारत की पहली वंदे भारत ट्रेन है जो 1000+ दूरी के लिए चलाई जा रही है । जो न्यू दिल्ली से कानपुर होते हुए प्रयागराज, दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, आरा के रास्ते पटना को जायेगी।
आइए जाने उसमे क्या है खास?
दिल्ली से बनारस के बीच पहली वंदे भारत ट्रेन चलाई गई थी जो भारत की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन थी । उसके बाद अब दिल्ली से पटना के बीच इस ट्रेन को चलाने का निर्णय लिया गया है जो 16 कोच की ट्रेन है । यह न्यू दिल्ली से पटना के बीच सप्ताह में 3 दिन चलेगी और पटना से न्यू दिल्ली के बीच भी सप्ताह में 3 दिन ही चलेगी।
गाड़ी संख्या 02251/02252 दिल्ली से यह ट्रेन 11 नवम्बर 14 नवम्बर 16 नवम्बर को दिल्ली से पटना के लिए चलेगी । और पटना से यह गाड़ी 12 ,15, और 17 नवंबर को चलेगी ।
चलने का समय।
यह गाड़ी नई दिल्ली से सुबह 7 बजकर 35 मिनट पर खुलेगी और कानपुर, प्रयागराज, दीन दयाल उपाध्याय, आरा, बक्सर के रास्ते 19 बजे शाम पटना जंक्शन पहुंचेगी। और यह पटना से सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर खुलेगी और शाम 7 पटना पहुंच जाएगी।
सफर समय ।
यह ट्रेन नई दिल्ली से पटना के बीच दूरी 11 घंटे 35 मिनट में पूरा कर लेगी।
नोट : इस ट्रेन में सफर करने के लिए रेलवे के ऑफिशियल वेबसाइट पर जरूर विजिट करें।
इन्हें भी पढ़ें
DDU to prayagraj third rail line: जाने कब होगी चालू?
Indian railways news update जानें कौन सी ट्रेन मिली खागा को ?
मध्य प्रदेश विधान सभा 2023 जाने कितने विधायक हुए दागी?