Indian railways: भारतीय रेलवे ने खागा और फतेहपुर स्टेशन के यात्रियों की एक्सप्रेस ट्रेन की दी सौगात।
भारतीय रेलवे एक तरफ जन्हा अपने यात्रियों की सुविधाओ को बेहतर करने में जुटा हुआ है। वहीं वह अपने यात्रियों को बेहतर ट्रेन सफर के लिए भी काम कर रहा है। भारतीय रेल वैसे तो अपने ट्रेन को लेकर लेट लतीफी को लेकर जाना जाता था, लेकिन अब वह इस दिशा में सुधार कर रहा है, जिसके चलते वह अपने रेल नेटवर्क को दुरुस्त करने के साथ साथ , यात्रियों की सुविधाओ को भी बढ़ा रहा है, जैसे कि आज कल आप अगर इन दिनों कन्ही ट्रेन से सफर कर रहे है तो, आपको अच्छी और साफ सुथरी ट्रेनें देखने को मिलेगी,और साथ ही साफ सुथरे रेलवे स्टेशन भी देखने को मिलेंगे। इसी के साथ ट्रेन लेट लतीफी का शिकार न हो भारतीय रेल नई पटरियो को बिछाने का काम भी कर रहा है।
भारतीय रेल ने खागा और फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर कुछ एक्सप्रेस ट्रेन के प्रायोगिक ठहराव करने का निर्णय लिया है।
आइए जाने किन ट्रेनों को इन दोनो स्टेशन पर प्रायोगिक ठहराव के लिए चुना गया है, पहली ट्रेन है टाटा मूरी एक्सप्रेस जो टाटा नगर से कालका के बीच चलती है। और दूसरी ट्रेन है संभलपुर जम्मू तवी एक्सप्रेस
Train
18101/18102 मूरी एक्सप्रेस यह ट्रेन खागा स्टेशन पर 10:50 मिनट पर पहुंचेगी और 10:52 पर छूटेगी अप और डाउन दोनो तरफ इस ट्रेन का ठहराव इस स्टेशन पर होगा । 24/9/2023 और 25/9/2023 तारीख से रेलवे ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट से इसकी घोषणा की है
18309/18310 जम्मू तवी एक्सप्रेस यह ट्रेन भी खागा स्टेशन पर 10:50 मिनट पहुंचेगी और 10:52 पर छूटेगी अप और डाउन दोनो तरफ इस ट्रेन का ठहराव इस स्टेशन पर होगा । 24/9/2023 और 25/9/2023 तारीख से रेलवे ने इसकी भी सूचना अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर दी है।
इन दोनो ट्रेनों का खागा में प्रायोगिक ठहराव के चलते फतेह पुर स्टेशन के समय में भी बदलाव किया गया है जो पहले 11:10 पहुंचने और 11:12 छूटने का समय था अब यह समय बदलकर 11:18 पहुंचने का समय हो गया है, और 11:20 छूटने का समय हो गया है।
नोट: सही समय जानने के लिए एक बार रेलवे के ऑफिशियल वेबसाइट पर जरूर विजिट करे। अगर आप भी यूपी के इस स्टेशन के आस पास रहते और और इन ट्रेनों में सफर करने के इच्छुक है तो आपके लिए यह बहुत बड़ी खुशखबरी है।
इन्हें भी देखें
क्या ग्रामीण इलाकों में ईंट के भट्टे वरदान है या अभिशाप?
भारतीय रेलवे ने फेस्टिवल सीजन के लिए चलाई ट्रेन ,जाने आपकी काम की कौन सी ट्रेन है?
क्या आप जानते है कि मोतीलाल नेहरू चिकित्सालय को और किस नाम से जाना जाता है अगर नहीं तो आइए जाने!