भारतीय रेल खबर : दिवाली स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है रेलवे।
भारत मे ज्यादातर लोग अपने रोजगार की तलास में भारत के मेट्रो शहर में रहकर अपनी जीविका कमाते है। और ज्यादतर लोग दिल्ली ,मुंबई,गुजरात, बेगलोरू, लुधियाना, सूरत, गुरुग्राम, गाजियाबाद और नोएडा जैसे शहर में काम करते है ऐसे में इसी महीने दिवाली का त्यौहार आने वाला है , जिसको लेकर लोगो अच्छा खासा उत्साह रहता है और वह दिवाली जैसा त्योहार अपने घरवालों के साथ मनाना चाहते है, जिसके चलते इन दिनो ज्यादा से ज्यादा लोग अपने गांवों और शहरों की ओर सफर करते है ऐसे में लोग सफर करने के लिए पहली प्राथमिकता भारतीय रेल को देते है । ऐसे में भारतीय रेल पर अधिक यात्रा और यात्रियों का बोझ बढ़ जाता है । ऐसे में रेलवे है बार यूपी, बिहार, बंगाल, उड़ीसा, झारखंड,जैसे राज्यों के लिए त्योहार स्पेशल ट्रेन चलाता है जिसके चलते लोग अपनी यात्रा मंगलमय तरीके से कर सके।
क्योंकि यह महीना त्येहारी महीना है जिसमे दिवाली ,धनतेरस,भाईदूज, छठ महापर्व जैसे बड़े त्योहार है, जिसके चलते लोग भारी मात्रा में लोग अपने गांव और शहर की ओर लौटेंगे ऐसे लोगो को ट्रेन में टिकट न मिलना एक भारी समस्या से हर भारतीय को जूझना पड़ता है। इस समस्या के समाधान के लिए भारतीय रेल कुछ स्पेशल तेयोहरी ट्रेन चलाने जा रहा है पटना,गोरखपुर,वाराणसी, और प्रयागराज के लोगो के लिए।
जाने कौन कौन सी ट्रेन कन्हा के लिए है?
04489/04490 यह ट्रेन नई दिल्ली से दरभंगा के बीच 8 फेरे लगायेगी । 8/11/2023 को यह अपनी पहली यात्रा को निकलेगी।
05023/05024 यह ट्रेन नई दिल्ली से गोरखपुर के बीच चलेगी यह ट्रेन 10 फेरे लगायेगी। यह ट्रेन 5/11/2023 को अपनी पहली यात्रा प्रारंभ करेगी।
05115/05116 यह ट्रेन दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से छपरा के लिए चलेगी और यह 8 फेरे लगायेगी। यह ट्रेन 08/11/2023 से अपनी पहली यात्रा प्रारंभ करेगी।
01445/01446 यह ट्रेन नई दिल्ली से प्रयागराज के बीच चलेगी जो की एक सुपरफास्ट ट्रेन होंगी और यह गाड़ी 10 फेरे लगायेगी। यह ट्रेन 9/11/2023 से अपनी पहली यात्रा प्रारंभ करेगी।
Note: यह सभी गाडियां स्पेशल है भीड़ से बचने के लिए इन ट्रेनों में टिकट बुक करवाए जो आपको टिकट वाली समस्या से छुटकारा दिलाएगा। और आपकी यात्रा मंगलमय बनाएगा।
इन्हें भी देखें।
प्रयाराज से डीडीयू के बीच तीसरी रेल लाइन जाने कितना हुआ काम ? और कब होगी चालू?
जाने आपके आधार पर कितने मोबाइल नंबर है एक्टिव? कोई दूसरा तो आपके आधार पर कोई नंबर तो नही चला रहा है।