क्या आप जानते है आपके I'd पर कितने मोबाइल नंबर चालू है? अगर नही तो आइए जाने इसके बारे में।
क्या आप यह जानने के इच्छुक है की आपके I'd पर आपके कितने मोबाइल नंबर एक्टिवेट हैं। यह बात जानने को हर कोई इच्छुक नजर आता है । लेकिन जानकारी न होने के कारण लोग ऐसा कर पाने में असमर्थ होते है। कई बार आपके साथ ऐसी घटना घट जाती है कि किसी ने आपके मोबाइल नंबर से किसी इंसान को गाली दे दी है तो किसी को धमकी या किसी के साथ अभद्रता कर दी है, ऐसे में लोग आपके खिलाफ पुलिस शिकायत करते है तब आपको यह जानकारी होती है कि आपके नाम पर और भी मोबाइल नंबर एक्टिव हैं जिनकी जानकारी आपको नही थी ।
लेकिन यह आर्टिकल आपके बहुत काम का हो सकता है अगर आपको इस बात की जानकारी हासिल करनी है कि आपके नाम पर कितने नंबर activate है तो आप यह चीज बड़े ही आसानी के साथ जान सकते है। Goverment की एक वेबसाइट है संचार साथी के नाम से आप उस पर जाकर बड़े ही आसानी से इस बात की जानकारी हासिल कर सकते है की आपके नंबर पर कितने नंबर एक्टिवेट है और जो नंबर आपके नाम पर नही activate आप उसकी रिपोर्ट करके आसानी से बंद करवा सकते है।
जाने आपको क्या करना है ?
अगर आप यह जानना चाहते है कि आपके मोबाइल नंबर पर कितने Sim Card Active हैं तो आपको सबसे पहले google chrome browser पर जाना है और टाइप करना है sancharsathi जब सर्च इंजन आपको यह एड्रेस ढूंढ कर देगा तो आपको यह पेज नजर आयेगा और जो सबसे पहला लिंक आपको दिखाई दे रहा है उस पर आपको क्लिक करना है।
उसके बाद इस टाइप का पेज ओपन होगा ।
तब आप मोबाइल नंबर दूसरे वाले लिंक know your mobile connections पर जाकर क्लिक करेंगे तो आपको इस टाइप का एक पेज खुलता दिखाई देगा । तब आपको उस पेज पर एक मामूली सी जानकारी भरनी है जैसा की आपका मोबाइल नंबर, दिया गया कैप्चा कोड और मोबाइल आया OTP इन सबको भरने के बाद आपको आपके कितने मोबाइल नंबर एक्टिवेट है नजर आने लगेगा ।
जिन नंबर को आप नही चला रहा ही है आप उन नंबर की रिपोर्ट करके उन्हे बंद करवा सकते है। साथ ही आप यह भी जान सकते है की आप जो मोबाइल चला रहे है कन्ही वह चोरी का तो नही या फिर उस मोबाइल पर कोई पुलिस केस तो नही उम्मीद है जानकारी आपको पसंद आई होगी ?
इन्हें भी देखें।
प्रयागराज में तबलीगी मरकज जाने स्टेशन से है कितनी दूर?
प्रयागराज से दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के बीच तीसरी रेल लाइन पर जाने कान्हा कितना हुआ काम?