Indian railways: DDU TO PRYJ मुगल सराय से इलाहबाद के लिए तीसरी लाइन का अपडेट।
भीरपुर से करछना तीसरी रेल लाइन 2023. |
भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को सहूलियत और ढेरो सुविधाओ को बढ़ा रही है। यात्रियों की सुविधाओ का ख्याल रखते हुए और रेल की गति को बढ़ाने के लिए , मिशन गति के तहत दिन दयाल उपाध्याय और प्रयागराज के बीच तीसरी रेल लाइन बिछाने के काम ने गति पकड़ ली है। जैसा की NCR रेलवे ने लक्ष्य रखा है इस लाइन को दिसंबर 2024 के अंत से पहले तीसरी लाइन को जनता के लिए खोल दिया जायेगा। तकरीबन 150 किलोमीटर लंबी रेल लाइन के लिए 2649 करोड़ रूप के खर्च होने का अनुमान है जिसके लिए सरकार ने पहली राशि जारी भी कर दी है । प्रयागराज जिले में पड़ने वाली लाइन ने आकर लेना शुरू कर दिया है। प्रयागराज में कुछ स्टेशन के बीच यह लाइन बनकर तैयार हो चुकी है । जबकि कुछ स्टेशन के बीच अभी काम चल रहा है। जाने कान्हा और कितना हुआ काम ?
नैनी से करछना के बीच पहले चरण की तीसरी रेल लाइन लगभग तैयार हो चुकी है।
जैसा की सभी को मालूम है कि 2025 में प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन होना है जिसको लेकर यूपी सरकार और भारतीय रेल दोनो ही युद्ध स्तर पर प्रयागराज को सजाने सवारने का काम कर रहे और NCR प्रयागराज रेलवे भी अपने इस योजना को साकार करने के लिए बहुत अधिक प्रयास कर रहा है। ऊंचडीह से मेजा रोड के बीच तीसरी रेल लाइन बनकर तैयार हो चुकी है, और करछना से नैनी के बीच भी लाइन का 90% तक का काम पूरा हो चुका है। मिशन गति शक्ति के तहत इस रेल लाइन की गति बढ़ा कर 160 km की जानी है जिसका लक्ष्य रेलवे ने तय कर रखा है। जिसके बाद 2025 में रेलवे 1000 स्पेशल ट्रेन चलायेगा।
मेजा रोड से करछना के बीच तीसरी अभी काम जारी है।
जैसा की आप पिक्चर में भी देख सकते है कि मेजा रोड से करछना स्टेशन के बीच में कन्ही कन्ही अभी पटरी को बिछाने के लिए मिट्टी को लेबल किया जा रहा है तो कुछ हिस्से पर यह काम पूरा हो चुका है नैनी से करछना के बीच का काम पूरा हो ही चुका है लगभग पटरी भी बिछ चुकी है और रेल को चलाने के लिए तारे भी लग चुकी है।
ऊंचडीह से मेजा रोड के बीच तीसरी रेल लाइन है तैयार।
मेजा रोड से उचडीह के बीच तीसरी लाइन का काम लग भाग पूरा हो चुका है जैसा की आप ऊंचडीह से मेजा रोड स्टेशन की ओर जाने वाली तैयार तीसरी लाइन को फोटो में भी देख सकते है।
ऊंचडीह से मांडा रोड के बीच तीसरी रेल लाइन भी काम जारी है।
उचडीह से मांडा रोड स्टेशन के बीच पटरी लेबलिंग का काम शुरू किया जा चुका है जैसे की इन दिनो जब आप इस रूट से ट्रेन से सफर करेंगे तो आपको दाहिने हांथ की साइड आपको मजदूर और मशीन पटरी बिछाने के लिए मिट्टी को लेबलिंग करते हुए दिख जाएंगी जिस तरह से अभी काम जारी उस हिसाब से लग रहा हैं की तय लक्ष्य पर यह रेल मार्ग शुरू हो जाने की संभावना है, और पंडीत दीन दयाल से प्रयागराज के बीच तीसरी रेल लाइन को सौगात मिलने के बाद यन्हा ट्रेनों की लेट लतीफी से बचा जा सकेगा और यात्री अपने मंजिल तक समय पर पहुंच सकेंगे जिससे रेलवे को माल भाड़ा में भी फायदा होगा। मिशन गति शक्ति के तहत इस रूट पर 160 km की स्पीड बढ़ाने का लक्ष्य भी जल्द हासिल हो जायेगा।
इन्हें भी देखें।
प्रयागराज के मांडा रोड रेलवे फाटक पर लोगो को रोज करना पड़ता है भारी जाम का सामना।
मिर्जापुर आए और कतिस शरीफ दरगाह नही गए तो आपका मिर्जापुर आना रहा असफल।