Indian railway khabar (भारतीय रेल खबर | )
भारतीय रेल अपने
यात्रियों को सहूलियत देने के लिए मिशन गति शक्ति के तहत एक बड़े प्रोजेक्ट पर काम
कर रही है | जिसके चलते इन दिनों भारतीय रेल के यात्रियों को ट्रेन लेट लतीफी से
गुजरना पद रहा है | और भारतीय रेल अपने न्यू विज़न मिसन गति शक्ति के तहत ट्रेनों
कि स्पीड बढाने के दिशा में काम कर रहा है , जिसके चलते देश के विभिन्न राज्यों के
रेल नेटवर्क विस्तारित किया जा रहा है | northern रेलवे के साथ साथ लेट लतीफी का
सामना एनसीआर रेलवे के यात्री भी कर रहे है |
Manda road railway फटाक |
प्रयागराज रेल खबर
इनदिनों एनसीआर
रेलवे अपने यात्रियों को तेज गति वाली ट्रेन देने के लिए भारतीय रेल नई रेल लाइन और पटरियों को बदलने का काम तेजी से कर रही है ,
जिसके चलते प्रयागराज मंडल आने वाले महाकुभ को ध्यान में रख कर तेज रेल नेटवर्क का
निर्माण कर रहा है | जो कि सन 2025 में महाकुभ के भव्य
आयोजन के लिए प्रयागराज शहर को सजाने और सवारने का काम भी जारी है साथ |
अल्लाहाबाद से मुगलसराय तक तीसरी रेल लाइन बिछाने का काम भी चालू है , जो कि
दिसम्बर 2024 तक पूरा होना का लक्ष्य रखा गया है | ऐसा मीडिया
सूत्र कह रहे है |
Manda road railway station |
दिल्ली हावड़ा रेल
लाइन |
यह जो आप तस्वीर देख
रहे है यह दिल्ली हावड़ा मैंन रेल लाइन कि जिस पर इन दिनो पटरियों को दुरुस्त करने
के साथ बदलने का काम भी जारी है | यह प्रयागराज जिले का पूर्वी प्राथमिक स्टेशन
manda road स्टेशन है | इस रूट पर सभी सुपर फ़ास्ट ट्रेनों को 130 किलोमीटर प्रति
घंटा कि गति से ट्रेन चलाने का लक्ष्य रखा गया है | जिसके चलते भारतीय रेल रेलवे
फाटक को बंद करने और पटरियों के साइड सेफ्टी वाल बना रही है | रेलवे ने इस लक्ष्य
में 50% से ज्यादा काम में सफलता हांसिल कर ली है | प्रयागराज से manda road के
बीच में पड़ने वाले फाटक को बंद करने के लीये ओवर ब्रिज या अंडर पास का निर्माण
किया गया है | मुख्य रूप से लेवल क्रोसिंग संख्या 34ए छिवकी क्रोसिंग तीन बेगम
बाजार, जसरा यार्ड ,सुबेदारगंज , जिगना- मांडा, मांडा- ऊँचडीह,भीरपुर –करछना प्रयाग
स्टेशन के पास पुल का निर्माण होना है |
जिसमे दिघिया रेलवे
फाटक को बंद करने का काम पूरा कर लिया गया है, बामपुर फाटक पूल का निर्माण अपने
अंतिम पड़ाव पर है , और जिगना पूल भी चालू कर दिया गया है और गैपुरा रेलवे ओवर
ब्रिज भी अपने अंतिम चरण पर है | लेकिन
मांडा रोड स्टेशन रेलवे फाटक पर ओवर ब्रिज के अभी निर्माण कार्य चालू होने के वजह
से यंहा के फाटक पर लम्बे ट्रैफिक जाम का सामना करना पद रहा है यंहा के राहगीरों
को और स्थानीय निवासियों को भी लोग लम्बे समय से यंहा ओवर ब्रिज कि मांग भी कर रहे
है |
इन्हें भी देखें।