New prayagraj (allahabad) इलाहाबाद.
आपने इलाहाबाद रेलवे स्टेशन को न जाने कितनी ही बार देखा होगा? कई बार उसके प्लेटफार्म को फुट ओवर ब्रिज की सिढीयो पर अपने कदमों पर चहल कदमी की होगी और अंगीनत बार प्लेटफार्म नंबर एक से 6 तक का भी सफर किया होगा?
पर क्या आपने कभी इलाहाबाद को कभी ऐसे भी देखा है? कभी देखा है रात के अंधियारे में जगमगाते अब के प्रयागराज को ? अक्टूबर के ठंडी रात में जन्हा जगमगाते है कुछ अक्षर और अपने होने का अहसास कराते है , देखिए कभी शांत चित्त से इस गलियारे को और आते जाते लोगो को कुछ हतोसाहित है अपने गंतव्य तक जाने के लिए कुछ शांत है अपने मंजिल तक आ पहुंचने पर। स्वागत है आपका एक अनोखे संगम शहर में।
जन्हा ट्रेनें पटरियो पर आहिस्ता आहिस्ता आकर लोगो में खुशी भर देती है , और उनकी रंग बिरंगी बोगिया लोगों को अपने और अन्यास ही खींचती है, प्लेटफार्म जगमगाती लाइटे और स्टेशन पर लगे अनाउंस स्पीकर लोगो को बड़े ही राग में सूचित करते हुए उन्हें ( सावरियो) आगाह करते है कि फ्ला जगह से चलकर फला जगह जाने वाली ट्रेन फला स्टेशन पर आयेगी।
रेलवे अपने यात्रियों को बना रहा है आधुनिक
देशी से मॉडर्न होते यात्री भी अपने झोले की जगह बैग्स और ट्राली बैग्स का इस्तेमाल करने लगे है , अपनी यात्रा को आरामदाय और सहज होने हेतु और रेलवे भी अपने यात्रियों की मदद करने के लिए उनकी इस आधुनिकता में उनकी सहयाता कर रहा है, जगह जगह इलेक्ट्रिक सूचना बोर्ड , फोन चार्जर,वेटिंग हाल और स्वचालित सीढियो जैसे सुविधा अपने हर यात्रियों को ध्यान में रखकर प्रदान कर रहा है, फिर चाहे बच्चे हो या बूढ़े सबका ख्याल रख रहा है। यन्हा तक की शारीरिक रूप से अक्षम लोगो के सुविधाओ का खास ख्याल रख कर उनके लिए इलेक्ट्रिक स्कूटर की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। एक बार पुन स्वागत है आपका नए प्रयागराज में।
इन्हें भी देखें!
भारतीय रेल ने बदली अपनी 2023-2024 की समय सारिणी।