छोटा धतूरा।
हमारे आस पास तमाम तरह की ऐसी जड़ी बूटियां के पौधे होते है, जो हमारे शरीर और स्वास्थ के लिए बहुत ही फायदेमंद और लाभकारी होते है, कुछ जड़ी बूटियां तो ऐसी होती है , जो हमे कभी गम्भीर बीमारी के ईलाज करने के लिए बहुत ही फायदेमंद होती है, तस्वीर में दिख रही यह कांटेदार जड़ी बूटी दिखने में वैसे तो सिर्फ एक जंगली झाड़ी ही नजर आती है लेकिन यह बहुत ही फायदेमंद जड़ी बूटी है जो कई बीमारियो के इलाज में काम आती है, इसके जो पत्ते है, वह इतने लाभ करी है कि आप इसके औषधिय गुणों के बारे जानकर आश्चर्य चकित हो जाएंगे?
छोटा धतूरा |
क्या आप इस पौधे का नाम जानते है ? अगर जानते है तो बताए इसका क्या नाम है ? लेकिन मैं आपको यह बता दू यह पौधा भारत के ग्रामीण इलाकों में बड़ी आसानी से देखे जा सकते है, वैसे यह एशिया,यूरोप,और अमरीका के कुछ इलाकों में भी पाया जाता है।
इसके औषधिय गुण:
1 बाल झड़ने और गंजेपन को दूर करने में आता है काम, इसके पत्तों और फलों को सुखा कर पीस कर तेल में मिलाकर सेवन करने से गंजापन दूर हो जाता है और बाल आने शुरू हो जाते है।
2 हल्के ज्वार को भी करता है ठीक इसके पत्तों का काढा बना कर सेवन करने से ज्वार चला जाता है।
3 मर्दाना कमजोरी को दूर करने में भी है यह सहायक इसके फल का पाउडर बना कर दही में सेवन करने से लाभ मिलता है।
4 अगर आपके शरीर में कन्ही कोई घाव है तो आप इसके जड़ों को घिस कर अपने घाव पर लगाए तो वह ठीक हो जाता है।
5 यह चर्म रोग के इलाज में भी सहायक है, इसके पत्तों को पीसकर लगाने से चर्म रोग दूर हो जाता है।
नोट: इसका सेवन किसी औषधिय विशेषज्ञ की सलाह पर ही करे।
इन्हें भी देखें।
चावल की फसल की कटाई का समय कब होता है जाने?
जाने एक ऐसे खुसबुदार पेड़ के बारे में जो आपके घर को बना सकता है खुशबूदार।