Prayagraj तबलीगी मरकज प्रयागराज रेलवे स्टेशन।
क्या आप एक तबलीग पर निकले है ? और ऐसे में आपका पड़ाव प्रयागराज यानी के इलाहाबाद में पडा है और आप स्टेशन पर ठहर कर अपनी नमाज़ अदा करने में असमर्थ है और आप स्टेशन के आसपास मजीद खोज रहे हैं? तो शायद यह आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है ।
प्रयागराज तबलीगी मरकज स्टेशन रोड। |
इलाहाबाद स्टेशन से महज कुछ सौ मीटर की दूरी पर आपको सड़क के दाहिने हाथ पर बहुत बड़ा इदारा मिल जाएगा जन्हा आपको नमाज अदा करने के साथ साथ कुछ वक्त आराम करने के साथ साथ आप खाना भी खा सके । जिसे मरकज दावते ओ तबलीग के नाम से जाना जाता है ।
Prayagraj railway station gate no 1 |
यह मरकज किस साइड पड़ेगा?
यह मरकज प्लेटफार्म नंबर एक साइड पड़ेगा और जब आप प्लेटफार्म नंबर एक साइड बाहर आएंगे कालविन हॉस्पिटल की ओर जाने वाली सड़क पर जिसे स्टेशन रोड भी कहा जाता है। उसी रोड पर यह स्टेशन से करीब 200 से 300 मीटर की दूरी पर यह मरकज दाहिने हाथ पर आसानी से दिख जाएगा। और आपकी सहूलियत के लिए यह पिक्चर भी लगाई गई है। अगर आप दी जानकारी से इसे सर्च करने में असमर्थ हो रहे है तो आप एसबीआई बैंक के सहारे भी इसे सर्च कर साथ है जो कि इसके opposite साइड में है।
प्रयागराज स्टेशन रोड। |
मरकज के आस पास क्या कोई होटल भी है?
हां मरकज के आस पास सड़क के दोनो किनारे पर आपको होटल और शाकाहारी और मांसाहारी दोनो तरह के भोजनालय भी मिल जायेंगे। और स्टेशन नजदीक होने के वजह से यह हमेशा खुला ही रहते है।
मरकज के पास और किस तरह की सुविधा है?
मरकज के नीचे आपके जरूरियात की कई दुकानें भी जैसे चाय, मेडिकल स्टोर, और मांसाहारी भोजनालय जैसा की आप चित्र में देख पा रहे है। और ढेरो बच्चे यन्हा तालीम भी हासिल करते है। आपको यह जानकारी कैसी लगी हमसे सांझा करे। और अपने साथ सफर कर रहे लोगो में यह जानकारी सांझा करे ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगो इस इदारा के बारे मालूम हो और लोग आसानी से अपनी नमाजे अदा कर सके पुरसुकून होकर।
इन्हें भी पढ़ें।
न्यू प्रयागराज बदल रहा है प्रयागराज स्टेशन।