PRAYAGRAJ WHETHER, प्रयागराज में कुहासा ने दिल्ली हावड़ा रेल लाइन की गति को किया धीमा 2023.
प्रयागराज कुहासा December 2023. |
दिसंबर का महीना शुरू हो गया है और यह साल 2023 का लास्ट महीना है, भारत में सर्दियां शुरू हो चुकी है , गेंहू और चना, मटर, अरहर, सरसो की फसल की बुआई हो चुकी है , और बीजो में से अंकुर फूट पड़े है, जैसा कि आप तस्वीर में देख रहे है कि यह दृश्य सुबह के साढ़े आठ बजे का एक ग्रामीण क्षेत्र का है, आप देख रहे है कि कैसे आसमान में सिर्फ सफेद धुंए की चादर छा गईं है, और सिर्फ कुछ कदमों के दूरी की कोई भी चीज देखने में इंसानी आंखे असमर्थ प्रतीत हो रही है।
जिसका असर भारतीय रेलो पर भी खूब पड़ा है , रेलवे ने मौसम के मिजाज को देखते हुए कुछ मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को या तो कैंसल कर दिया है या फिर उनके फेरो में कमी कर दी है, वैसे तो भारतीय रेलवे अपने आपको आधुनिक तकनीकों से लेस होने का दावा करती है, लेकिन इस कोहरे ने भारतीय रेलवे की ट्रेनों की गति को धीमा कर दिया है, और ऐसे में प्रयागराज आने वाली ट्रेनें कई घंटों की देरी से आ रही है,
12802 पुरुषोत्तम express न्यू दिल्ली से प्रयागराज को आने वाली अपने निर्धारित समय से एक घंटा 7 मिनट की देरी से प्रयागराज जंक्शन आई। जबकि
12582 बनारस न्यू दिल्ली सुपर फास्ट एक्सप्रेस 51 मिनट लेट हुई।
22449 न्यू दिल्ली पूर्वोत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 4 घंटा 55 मिनट की देरी से प्रयागराज पहुंची।
12562 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 3 घंटा 48 मिनट देरी से आई।
और कुछ ट्रेनों तो 8 घंटे की देरी से चल रही है,
अगर आप भी भारतीय रेलवे से सफर करने की तैयारी कर रहे है या फिर जाने को तैयार है तो मौसम विभाग और रेलवे विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर दोनो की जानकारी लेकर ही अपनी यात्रा का आरंभ करे।
इन्हें भी पढ़ें।