Deutsche welle kya hai in hindi? 2024
क्या आप डायचे वैले को जानते है ? Do you know deutsche welle?
आप इन दिनों एक हल्के नीले रंग का लोगो देखते होंगे जिसके बीच में सफेद रंग के अक्षरों में (DW ) लिखा होता है। और यह एक जर्मनी का ब्रॉडकास्टर है। डायचे वैले की शुरूआत लगभग 65 साल पहले हुई थी। वह समय शीत युद्ध का था। इन दिनों आप इसे फेसबुक , यूट्यूब और ट्विटर जैसे पॉपुलर प्लेटफार्म पर हिंदी भाषा में देख पढ़ व सुन पा रहे है। क्या आप जानते है की जर्मन का यह मीडिया संस्थान दुनिया भर के लिए सूचना का प्रवाह करता है । जर्मनी के अलावा और भी कई अन्य भाषाओं में। जैसे हिंदी ,उर्दू, सहित 30 भाषाओं में यह उपलब्ध है।
डायचे वैले की शुरूआत कब हुई ?e
जैसा की मैने ऊपर इस बात का जिक्र किया की डायचे वैले की शुरूआत लगभग 65 साल पहले हुई थी । और वह समय शीत युद्ध का समय था । उन दिनो यह काफी मुश्किल भरा समय रहा । आपको जानकर हैरानी होगी की जर्मन के राष्ट्रपति हायस के स्वागत संदेश के साथ 3 मई सन 1953 को इसके प्रसारण की शुरूआत हुई। कोलोन शहर से प्रोग्राम की शुरूआत में कहा गया कि डायचे वैले का लक्ष्य विदेशो में रहने वाले श्रोताओं के लिए जर्मनी की रानीतिक, आर्थिक, सांस्कृत तस्वीर पेश करना है।
प्रसारण की शुरूआत जर्मनी में हुई ,लेकिन इसके एक साल बाद ही सन 9154 में कई विदेशी भाषाएं इसमें जुड़ गई। हिंदी और उर्दू का प्रसारण सन 1964 में शुरू हुआ । सन 1992 में टेलीविजन आया और अब आप इंटरनेट और सोशल मीडिया के दौर में आपके इसके और नजदीक है।
डायचे मीडिया संस्थान।
डायचे वैले अकादमी दुनिया का प्रमुख मीडिया संस्थान है। यह सन 1965 से ही दुनिया भर के मीडिया कर्मियों को ट्रेनिंग दे रहा है मीडिया की। 2003 तक इस संस्थान का मुख्यालय जर्मनी का कोलोन शहर था लेकिन अब इसका वर्तमान शहर बॉन है। और इसके महा निदेशक पेटर लिम्बुरग है।
डायचे वैले द्वारा ग्लोबल मीडिया फोरम के नाम से अंतराष्ट्रीय मीडिया कांफ्रेंस का आयोजन किया जाता है । जिसमे 140 देशों के लगभग 2000 प्रतिभागी भाग लेते है और ये सभी लोग सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा करते है। "शांतिपूर्ण और स्थिर विश्वसमुदाय डायचे वैले का लक्ष्य है।"
इन्हें भी पढ़ें।
जर्मनी से जुड़ी हिंदी खबरों के लिए यन्हा क्लिक करें।
जाने अयोध्या नगरी और मर्यादा पुरुषोत्तम राम जी के बारे में 2024.
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन दिल्ली के मंगोल पुरी विधान सभा में भंडारा रैली का आयोजन किया गया।