Durg railway station (दुर्ग रेलवे स्टेशन।) छत्तीस गढ़ का सबसे साफ सुथरा और खुबसूरत स्टेशन 2024.
दुर्ग जंक्शन 2024. |
दुर्ग जंक्शन जाने क्या है खास?
यह जो खूबसूरत तस्वीर आप देख रहे है । यह भारतीय रेलवे के दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का हिस्सा है और यह भारत के छत्तीस गढ़ राज्य का प्रमुख स्टेशन है जो A श्रेणी का जंक्शन स्टेशन है । यह स्टेशन भिलाई दुर्ग के आस पास के इलाको में अपनी सेवाएं देता है।
यह स्टेशन हावड़ा नागपुर मुंबई लाइन में सबसे प्रमुख स्टेशन है। और भिलाई इस्पात संयंत्र की स्थापना के बाद से इस स्टेशन की महत्व्वता काफी बढ़ गई है। देश के अलग अलग हिस्सों से लोग रोजगार के तलास में यन्हा आकर बस गए है। और दुर्ग में मुंबई भाषा के साथ साथ हिंदी ,भोजपुरी और मुंबई भाषा की झलक देखी और सुनी जा सकती है।
कितने प्लेटफार्म है इस स्टेशन पर ?
आपको बता दे कि इस स्टेशन पर कुल 6 प्लेटफार्म है। और आपको इस स्टेशन पर खान पान से जुड़ी सभी सुविधाएं उपलब्ध है। साथ आपको इस स्टेशन पर की कुछ प्रमुख ट्रेनें के बारे में भी जान लेना चाहिए।
प्रमुख ट्रेन।
अगर आप बिहार या यूपी से दुर्ग के लिए सफर करते है । तो आपको सारनाथ एक्सप्रेस जो की दैनिक ट्रेन है सुपरफास्ट श्रेणी की ट्रेन है आपको सबसे अच्छी ट्रेन पड़ेगी। बाकी इस रूट और भी ट्रेन है जो आपको काफी मशक्कत में डाल सकती है। गोदिया बरौनी एक्सप्रेस और दूसरी ट्रेन नौतनवा एक्सप्रेस है।
अगर आप दिल्ली से दुर्ग के लिए सफर करते है तो आपको यह सफर 22 से 24 घंटे का हो साथ है। और इस रूट की सबसे अच्छी गाड़ी जो सुपर फास्ट की श्रेणी में आती है वो है समता एक्सप्रेस जो विशाखा पटनम से चलकर दिल्ली के हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन आती है । जिसको दुर्ग से दिल्ली की दूरी तय करने में 22 घंटे के करीब लगते है। और इस रूट की दूसरी गाड़ी है गोड़वाना एक्सप्रेस जो की 24 घंटे लेती है । और इस रूट की सबसे बेकार गाड़ी है समय के मामले में छत्तीस गढ़ एक्सप्रेस। जिसमे आपको सफर करने से जरूर बचना चाहिए अगर आप समय से अपनी यात्रा पूरा करना चाहते है तो?
दुर्ग जंक्शन प्लेटफार्म 2. |