Cheapest food in delhi 10 रुपए में पेट भर खाना।2024.
10 रुपए में पेट भर खाना। |
भारत की राजधानी दिल्ली में लोग जब सफर या इलाज के लिए आते है तो ऐसे में उन्होंने , रहने और खाने के लिए बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ता है। लेकिन राजधानी दिल्ली में एक ऐसी भी जगह , जन्हा लोग जब इलाज के लिए आते है तो उन्हें मात्र 10 रूपए में पेट भर खाना खाने को मिलता है।
यह सेवा दिल्ली के अंबेडकर हॉस्पिटल रोहिणी सेक्टर में चालू है।
अंबेडकर हॉस्पिटल रोहिणी सेक्टर 6 दिल्ली। |
यह पुण्य का काम तेज राम धर्म पाल ट्रस्ट के द्वारा किया जाता है। जिसको आप मूव एबल स्टाल की तस्वीर में आसानी से देख सकते है। और इस खाने को खाने के लिए लोग भारी संख्या में टोकन लेकर इन्तजार करते हुए नजर भी आ रहे है। यह नजारा दिल्ली के अंबेडकर हॉस्पिटल रोहिणी सेक्टर 6 का है । आप तस्वीर में देख सकते है कैसे यह ट्रस्ट मुसीबत और मंहगाई के दौर में लोगो की सेवा भाव में लगा हुआ है।
लोगो की लंबी कतार सस्ता और अच्छा खाने के लिए। |
आज के समय में जन्हा आपको दस रुपए में पानी की बोतल भी नही मिलती उस जमाने में आपको 10 रुपए में पेट भर भोजन मिल रहा है । और खाने की क्वालिटी भी कन्ही बेहतर है, लोगो के भीड़ को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है।अगर आप सस्ता खाना और अच्छा इलाज चाहते है और आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं तो आप भी यहां विजिट कर सकते है।
यह सेवा कब तक के लिए है?
यह सेवा केवल दोपहर के भोजन हेतु है। जैसा की इस मूवेबल स्टॉल पर लिखा गया समय बता रहा है।
दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक यह गाड़ी हॉस्पिटल के बाहर यह सेवा मुहैया कराती है।
इन्हें भी पढ़ें।
पंजाब के दसुआ स्टेशन पर होगा कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव ।