Indian railways news updates दसुआ स्टेशन पर कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव उत्तरी रेलवे ने किया निर्णय 2024 में.
भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को बेहतर सुविधा और साधन देने के दिशा में हर जरूरी कार्य कर रहा है। ताकि ज्यादा से ज्यादा संख्या में लोग भारतीय रेलवे की सुविधा का लाभ उठा सके और बड़ी ही सहूलियत के साथ अपने गंतव्य तक पहुंच सके । सर्दियों में जन्हा कोहरे ने भारतीय रेलवे की ट्रेनें की गति को मध्यम कर दिया है । भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को भारत के हर हिस्से को जोड़ने के लिए कुछ ट्रेनों को इन स्टेशनों पर प्रयोगात्मक ठहराव का निर्णय लिया है।
पंजाब के होशियारपुर जिले में पड़ने वाले दसुआ स्टेशन पर कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों के प्रायोगिक ठहराव के लिए रेलवे ने निर्णय लिया । जिससे की यन्हा के यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध हो सके आवा गमन हेतु।
गाड़ी संख्या
14645/46 शालीमार एक्सप्रेस जो जम्मू तवी से चलकर जैसलमेर को जाती है। दिनाक 7 जनवरी 2024 से यह ट्रेन अप और डाउन दोनो दिशा में दसुआ स्टेशन पर एक मिनट ठहराव का प्रयोगात्मक निर्णय लिया गया है।
13151/52 जम्मू तवी एक्सप्रेस जो जम्मू से चलकर कोलकता को जाती है । अप और डाउन दोनो दिशा की ट्रेनों को दसुआ स्टेशन पर एक मिनट के ठहराव का प्रयोगात्मक निर्णय लिया गया है । यह 6 जनवरी 2024 और 8 जनवरी 2024 से दोनो दिशाओं के लिए प्रभावी होगा।
11077/78 झेलम एक्सप्रेस जो पुणे से चलकर जम्मू तवी को जाती है । अप और डाउन दोनो दिशाओं की ट्रेन का एक मिनट के ठहराव दसुआ स्टेशन पर करने का निर्णय लिया गया है। यह निर्णय 6 व 7 जनवरी से दोनो दिशाओं की ट्रेनो के लिए लागू होगा।
12237/38 बेगमपुरा एक्सप्रेस जो जम्मू तवी से चलकर वाराणसी जंक्शन को जाती है । अप और डाउन दोनो दिशाओं की ट्रेनों का मुकेरिया स्टेशन पर एक मिनट के ठहराव का प्रयोगात्मक ठहराव का निर्णय लिया गया है। और दिनाक 7 और 8 जनवरी को यह निर्णय दोनो दिशाओं की ट्रेनों पर लागू होगा।
यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखकर यह फैसला जैसा का तैसा बना रहेगा।
नोट: समय, किराए और दिनाक के लिए रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर अवश्य विजिट करे।
इन्हें भी पढ़ें।