क्या आप जानते है भारत में सबसे ज्यादा इंटरनेट पर क्या सर्च किया गया 2023 में?(Most searching people's in India 2023.)
दुनिया को इंटरनेट ने पूरी तरह से अपने शिकंजे में कस लिया है । ऐसे जिन लोगो के हाथ में मोबाइल फोन है, वह सभी इंटरनेट से बीमार है , क्योंकि हर किसी को कोई न कोई सूचना चाहिए । फिर वह चाहे एजुकेशन से संबंधित हो या फिर मनोरंजन से जुड़ी हो या फिर पर्यटन स्थल के बारे में सभी तरह की सूचना आज के दौर में इंटरनेट पर मौजूद है।
बस आपके एक क्लिक पर आपको अपने मोबाइल के सहायता से बड़े ही आसानी से मिल जाती है। ऐसे में आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि भारत के लोगो ने इंटरनेट पर सबसे ज्यादा क्या सर्च किया है 2023 में? लेकिन हम इस लेख में सिर्फ यह जानेंगे कि 2023 में भारत के लोगो ने किस दस सबसे प्रतिष्ठित लोगो के बारे में सबसे ज्यादा सर्च किया है?
तो आपको यह जानकर जरूर ही आश्चर्य होगा। ये वो दस सबसे अहम लोग है जिन्हे भारत ने 2023 में सबसे ज्यादा सर्च किया।
1 कियारा आडवाणी।
2 शुबमन गिल।
3 रचिन रविंद्र।
4 मोहम्मद शमी।
5 एल्विश यादव।
6 सिद्धार्थ मल्होत्रा।
7 ग्लैन मैक्स वैल ।
8 डेविड बैकहम।
9 सूर्य कुमार यादव।
10 ट्रेविस हैड।
यह सूची गूगल ने तैयार की है अपने सर्च इंजन के रिजल्ट के अनुसार।
इन्हें भी पढ़ें।
क्या आप जानते है कि क्षेत्रीय असंतुलन किसे कहते है?
Fourth phase metro line work updates 2024 मधुबन चौक मेट्रो स्टेशन जल्द होगा तैयार