Delhi Metro:Madhuban chauk metro station मैजेंटा लाइन स्टेशन का काम शुरू 2024.
दिल्ली मेट्रो चौथे चरण का वर्क अपडेट मैजेंटा लाइन विस्तार का मधुबन चौक मेट्रो स्टेशन तेज गति से हो रहा है तैयार 2024.
मधुबन चौक मेट्रो स्टेशन मैजेंटा लाइन 2024. |
दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण में जो मैजेंटा लाइन विस्तार का काम जारी है , जिसे 2024 तक पूरा होना था लेकिन कोविड के चलते इस प्रोजेक्ट पर थोड़ी देरी हुई , लेकिन ( DMRC) इस प्रोजेक्ट को बहुत तेजी से के साथ पूरा करने में लगा हुआ है। जैसा कि आप तस्वीर में देख पा रहे हैं की मधुबन चौक इंटर चेंज मेट्रो स्टेशन को बनाने का काम चालू है, और बहुत तेजी के साथ यह स्टेशन आकार लेता नजर आ रहा है।
मधुबन चौक मेट्रो स्टेशन रेड लाइन 2024. |
यह स्टेशन दिल्ली के सबसे पहली मेट्रो लाइन रिठाला से दिलशाद गार्डन जाने वाली रेड लाइट को जोड़ेगा और आगे जाकर यह लाइन येलो लाइन से भी कनेक्ट होगी। जैसा की हम सब जानते है की इस लाइन पर जनक पूरी पश्चिम से आरके आश्रम मार्ग तक कुल 23 स्टेशन होंगे। जिसमे 7 मेट्रो स्टेशन अंडर ग्राउंड है बाकी के सब एलिवेटेड है।
मधुबन चौक मेट्रो स्टेशन।
मधुबन चौक मेट्रो स्टेशन यह एक एलिवेटेड स्टेशन होने के साथ साथ इंटर चेंज मेट्रो स्टेशन भी है जो मैजेंटा लाइन को रेड लाइन से जोड़ेगा और । इस स्टेशन के बन जाने से दिल्ली एयरपोर्ट की दूरी उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के लोगो के लिए काफी कम हो जाएगी। अभी इधर के लोगो के लिए एयरपोर्ट जाने के लिए रेड लाइन का सहारा लेकर न्यू दिल्ली रेलवे स्टेशन जाना पड़ता है फिर उधर से एयरपोर्ट लाइन को पकड़ना पड़ता है या फिर जनकपुरी पश्चिम आकर मैजेंटा लाइन से मेट्रो को पकड़ना पड़ता है। जो की थोड़ा पास है। पर इस लाइन के तैयार हो जाने के बाद नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के लोगो के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचना बेहद ही आसान हो जायेगा।
कब तक होगा चालू?
दिल्ली मेट्रो की माने तो यह मेट्रो स्टेशन साल 2024 में ही बहुत जल्द शुरू हो जायेगा। क्योंकि इस मेट्रो लाइन पर लगभग पिलर बनाने का काम पूरा हो चुका है और कुछ स्टेशन अभी आकार ले रहे है और कुछ अपने आखरी चरण पर कुछ हिस्सों में लाइन बिछाने का काम चालू है। जिस तरह इस स्टेशन का काम तेजी से चल रहा उम्मीद जताई जा रही है कि 2024 में इस मेट्रो लाइन के शुरू हो जाने की आशंका जताई जा रही।
इस लाइन पर कौन कौन से मेट्रो स्टेशन है?
इस लाइन पर बनने वाले मेट्रो स्टेशन है कृष्णा पार्क एक्सटेंशन, केशवपुर स्टेशन, पश्चिम विहार, पीरा गढ़ी, मंगोल पूरी, वेस्ट एनक्लेव, पुष्पांजलि मेट्रो स्टेशन, दीपाली चौक मेट्रो स्टेशन , मधुबन चौक, प्रीतम पूरा, प्रशांत विहार, हैदरपुर मेट्रो स्टेशन, आजादपुर सहित और भी मेट्रो स्टेशन शामिल है जो की आर के आश्रम मार्ग स्टेशन पर खत्म होगा जो ब्लू लाइन मेट्रो का एक स्टेशन है और यह स्टेशन एक इंटर चेंज स्टेशन होगा।
इन्हें भी पढ़ें।
जाने भिलाई के पर्यटन स्थल मैत्री बाग के बारे में क्या है खास?
Delhi Metro का चौथे चरण का काम प्रगति पर वेस्ट एनक्लेव मेट्रो स्टेशन ले रहा है आकार।
Indian railways ने अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी, जाने किन लोगो को होगा इसका फायदा?