DELHI METRO WEST ENCLAVE मेट्रो स्टेशन ले रहा है आकार 2023.
चौथे चरण की मेट्रो लाइन का निमार्ण कार्य का वर्क अपडेट।
दिल्ली में मेट्रो की सेवा की बढ़ती मांग को देख कर दिल्ली मेट्रो ने मेट्रो सेवा विस्तार के लिए चौथे चरण परियोजना के तहत सेवा विस्तार पर काम जारी है । जनकपुरी पश्चिम से लेकर आर के आश्रम मार्ग तक मेट्रो की सेवा को लेकर( DMRC ) तेजी से काम कर रही है । यह परियोजना 2024 तक पूरे होने की लक्ष्य रखा गया ।
DELHI METRO: चौथा चरण की लाइन का वेस्ट एनक्लेव मेट्रो स्टेशन।
बहुत तेजी से इस चरण की लाइन आकर ले रही है और आज हम अपने इस लेख में आपको उत्तरी पश्चिमी दिल्ली के वेस्ट एनक्लेव मेट्रो स्टेशन के बारे में जानकारी दे रहे है।
दिल्ली मेट्रो (वेस्ट एनक्लेव मेट्रो स्टेशन)2023. |
जैसा की आप तस्वीर में देख रहे है कि वेस्ट एनक्लेव मेट्रो स्टेशन अपने 60 प्रतिशत काम को कर चुका है , जिसमे अब मेट्रो के स्टेशन के 40 प्रतिशत हिस्से पर काम चल रहा है , ऐसे में उम्मीद जताया जा रहा है की यह मेट्रो स्टेशन चार से छह महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। जैसा की DMRC का लक्ष्य है यह लाइन 2024 के आखरी तक चालू करने की । इस लाइन पर हो रहे तेजी से कार्य को देख कर ऐसा लगने लगा है की यह लाइन 2024 के आखरी तक जनता के लिए चालू कर दी जाएगी।
वेस्ट एनक्लेव मेट्रो स्टेशन 2023 बाहरी रिंग रोड. |
चौथे चरण में कुल 6 परियोजनाएं बननी है। जिसमे अभी तक 65.10 किलोमीटर के तीन कॉरिडोर पर काम चालू है , जिसमे तुकलाबाद से एयरोसिटी , मुकुंदपुर से मौजपुर और जनकपुरी पश्चिम से आर के आश्रम मार्ग पर बहुत तेजी से काम चल रहा है , इस पर पिल्लर के साथ साथ कन्ही कन्ही मेट्रो स्टेशन आकार लेने लगे है, ऐसे में लोग यह जानने के इच्छुक की चौथे चरण की लाइन कब चालू होगी है ? लेकिन इस लाइन के 2024 तक पूरा होने के उम्मीद है , जिस तरह से काम चल रहा है उम्मीद जताया जा रहा है की 2024 के आखरी तक यह लाइन आम जनता के लिए खोल दी जाएगी। वन्ही बाकी की 2 लाइन 2025 तक चालू होने की उम्मीद जताई जा रही है।
वेस्ट एनक्लेव मेट्रो स्टेशन किन एरिया को कवर करेगी?
इस स्टेशन के पूरा हो जाने पर प्रीतम पूरा के वेस्ट एनक्लेव, पुलिस लाइन सहित कई इलाके रहने वाले हजारों यात्रियों को होगा फायदा इसके साथ ही मंगोल पुर कलां और खुर्द के लोगो के साथ साथ रोहिणी सेक्टर 2 और 3 के भी हजारों यात्रियों को मिलेगा लाभ । अभी यन्हा के लोगो को मेट्रो पकड़ने के लिए या तो पीरा गढ़ी मेट्रो स्टेशन आना पड़ता है या फिर मधुबन चौक मेट्रो स्टेशन जाना पड़ता है।
जनकपुरी पश्चिम मेट्रो से आरके आश्रम मार्ग से किन लोगो को होगा फायदा?
इस लाइन के पूरा हो जाने से दिल्ली के अलग अलग हिस्सों में रहने वाले लोगों को अभी मेट्रो connectivity में काफी दिक्कत होती है, ऐसे में यह लाइन ब्लू लाइन , ग्रीन लाइन, रेड लाइन, यैलो लाइन को जोड़ते हुए एक रिंग सर्कल बनाएगी ताकि लोगो दिल्ली के दूसरे हिस्से में सफर करने के लिए अन्य साधन का सहारा ने लेना पड़े और लोग दिल्ली के हर हिस्से में मेट्रो की साहायता से आसानी के साथ सफर कर सके तय समय पर। अगर आपको दिल्ली में समय पर कन्ही पहुंचना है तो शायद ही मेट्रो से बेहतर ही कोई सेवा होगी जो आपको दिल्ली में समय पर आपके मंजिल तक पहुंचा सके। दिल्ली मेट्रो बोले तो समय की गारंटी। क्योंकि दिल्ली के बढ़ते जाम से पूरी दुनिया वाकिफ है और दिल्ली वाले तो रोज उस जाम से दो चार होते ही है।
इन्हें भी पढ़ें
प्रयागराज का खुसरो बाग मुग़ल शैली को संजोए हुए खड़ा ये किला अपने होने की गवाही देता है।
भिलाई की थोक व सबसे पुरानी सुपेला सब्जी मंडी के बारे क्या आप जानते है?
जाने भिलाई में घूमने लायक पर्यटन स्थल मैत्री बाग के बारे मे।