भिलाई सब्जी मंडी (Bhilai sabji mandi) जाने क्यों है खास?
भिलाई मध्य भारत का एक खूबसूरत और तेजी से विकसित शहर है जिसे छोटा मुंबई भी कहा जा सकता है विकास के मामले में, और यन्हा के मुंबई लाइफ स्टाइल में रहना और खाना पान ही अधिक पसंद करते है।छत्तीसगढ़ का भिलाई शहर जो भारत का सबसे बड़ा और पुराना लोहा उत्पाद शहर है, यह छत्तीस गढ़ की राजधानी रायपुर और दूसरे शहर दुर्ग के बीच में पड़ने वाला एक बेहद ही खूबसूरत शहर है । और इस शहर की खास बात यह है कि यह शैक्षिक स्तर पर मध्य भारत का केंद्र भी है और शिक्षा के क्षेत्र में यह अपनी एक अनोखी पहचान रखता है। साथ यह शहर भारत और रूस की मैत्री का एक जीता जागता उदाहरण है। क्यूंकि भारत और रूस की निकटता भारत के इस शहर में लोहा उत्पाद कारखाना को स्थपित करने को लेकर काफी बढ़ी जब आजादी के बाद भारत को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी।
यह शहर बेहद ही शांत और खूबसूरत है यन्हा की चौड़ी सड़के कम हाइट मकान इस शहर को एक बेहद ही अनोखा शहर बनाता है। भारत के बेहद ही डिमांड रखने वाले शैक्षणिक संस्थानों में से एक भिलाई आईआईटी इस शहर में है, जिसके चलते इस शहर में भारी संख्या में छात्र और छात्राओं का इस शहर में आना जाना लगा ही रहता है।
अगर आप इस शहर में रहते है तो आपको खाने की भी जरूरत जरूर पड़ेगी ऐसे में आपको यह पता होना चाहिए की इस शहर में रहने और खाने पीने की अच्छी और सस्ती जगह कौन सी है? इसे सुपेला सब्जी मंडी के नाम से भी जाना जाता है।
भिलाई थोक सब्जी मंडी . |
आप यह जो तस्वीर देख रहे है ,यह भिलाई शहर की थोक सब्जी मंडी है, जो इस शहर की सबसे बड़ी सब्जी मंडी भी है, और आप इस के आस पास के इलाको में रहते है तो आपको यन्हा अच्छे और उचित दामो पर सब्जी मिलती है,यह मंडी भिलाई शहर की जनसंख्या की जरूरत को पूरा करती है और भिलाई पावर हाउस रेलवे स्टेशन से सिर्फ डेढ़ से दो किलो मीटर की दूरी पर मौजूद है। यह भिलाई के सुपेला नामक एरिया में स्तिथ है।
यह भिलाई की सबसे पुरानी सब्जी मंडी है , यहां के स्थानीय निवासी इसे सुपेला सब्जी मंडी के नाम से जानते है, और इसकी दूसरी पहचान अकास गंगा के नाम से होती है। यन्हा की खासियत यह है कि आपको सुबह ही यन्हा आकर सस्ते दामों में थोक और उचित दाम पर फल और सब्जियां खरीद सकते है, घरेलू स्तर पर और शादी, फंक्शन या फिर आप कोई ढाबा या होटल चालते है तो उसके लिए भी आप सब्जियों की खरीदारी कर सकते है।
ताजी और फ्रेश सब्जियां भला किसे नहीं पसंद ? लेकिन हर किसी के लिए यन्हा सब्जी खरीद पाना संभव नहीं। क्योंकि यह उन्हीं के लिए फायदेमंद है जो इस सब्जी मंडी के कुछ किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है। अगर आप भिलाई आ रहे है और आपको रहने और खाने की चिंता सता रही है, तो आप घबराई नही हम आपको अगले लेख में भिलाई के सस्ते और अच्छे रहने और खाने के जगह में आपको बताने वाले है।