भिलाई मैत्री बाग। (Bhilai maitrey baag.) छत्तीसगढ का खूबसूरत पर्यटन स्थल।
भारत के मध्य में बसा एक खुबसूरत राज्य छत्तीसगढ जिसकी गोद में बसता है भिलाई सिटी भारत में लोहा उत्पाद के लिए जाना जाता है। यह शहर मिनी मुंबई के नाम से भी जाना जाता है। अगर आप भिलाई में घूमने आए या फिर एजुकेशन लेने आए है या किसी सीमेंट कंपनी में काम करने आए है तो ऐसे में आपको भिलाई शहर के पर्यटन स्थल के बारे में पता होना चाहिए ताकि आप अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिता सके और भिलाई में एक ऐसी जगह है, जिसका नाम है मैत्री बाग। जो कि कैंप फाइव में पड़ता है।
भिलाई मैत्री बाग। |
यह दुर्ग रेलवे स्टेशन से करीब 3 से साढ़े 3 किलो मीटर की दूरी पर पड़ता है, आपको यन्हा अपने परिवार के साथ घूमने के लिए वॉटर बोटिंग, मिनी टावर, टॉय ट्रेन, और चिड़िया घर मौजूद है। आप अपने पूरे परिवार के साथ अपनी पूरी छुट्टी का लुत्फ उठा सकते है।
आप अपने पर्सनल वाहन या फिर पब्लिक ट्रांसपोर्ट की सहायता से भी आ सकते है, यह सुपेला एरिया के आस पास है।
कैसे आए मैत्री बाग ?
अगर आप अपने पर्सनल वाहन से आते है तो आपके मन में यह सवाल जरूर पनपता है कि क्या यन्हा पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है ? अगर है तो भला क्या पार्किंग चार्ज होगा तो मैं आपको इसकी भी जानकारी वन्हा लगे पार्किंग चार्ज बोर्ड के अनुसार दे देता हु।
मैत्री बाग वाहन स्टैंड पार्किंग चार्ज। |
अगर आप भिलाई में जॉब करते है या फिर स्टूडेंट है? और ऐसे में आप अपने यार दोस्त और फैमिली के साथ बिताने के लिए एक अच्छी जगह की तलास जरूर करते ही है? ऐसे में आपको भिलाई की यह जगह आपके परिवार संग समय बिताने में काफी मजेदार है?
क्या है यन्हा घूमने और देखने लायक ?
मैत्री बाग समय सारिणी। |
जैसा की मैने आपको ऊपर भी बताया की यन्हा सभी के सभी सदस्यों के लिए घूमने के लिए जगह है, मिनी टॉवर, म्यूजिक गार्डेन , चिल्डर्न पार्क, चिड़िया घर , जिसमे आपको शेर, बाघ ,तेंदुआ, बंदर,और चिड़ियों को कई प्रजातियां देखने को मिलेंगी साथ ही आप हिरण,चीतल, लकड़बग्घा और सांप की भी कई प्रजातियां को देख कर इस जगह का लुत्फ ले सकते है,
और जब आपको भूख सताए तो आप बाहर लगे दुकानों से नागपुरी संतरे और भिलाई के मशहूर गुपचुप का भी आनंद ले सकते है।
मैत्री बाग टॉय ट्रेन।
अगर आप अपने बीबी और बच्चे के साथ भी यन्हा आए है घूमने के लिए तो आपको उसके लिए भी निराश नहीं होना पड़ेगा क्योंकि इस बाग में बच्चो का भी खास ख्याल रखा गया है।
उनके लिए एक छोटी टॉय ट्रेन चलाई जाती इस गार्डन में जो बिलकुल रेलवे जैसा खूबसूरत सफर का अनुभव देती है।
मैत्री बाग टॉय ट्रेन। |
मैत्री बाग टॉय ट्रेन फेयर ।
यह टॉय ट्रेन टिकट काउंटर है जैसा की आपको पिक्चर में दिख रहा है कि सिंगल फेयर किराया 20 रुपए है।
इन्हें भी पढ़ें।
जाने वंदे साधारण की पांच रूट वो कौन है जिस पर बहुत जल्द वंदे साधारण ट्रेन दौड़ती हुई नजर आएगी?
खुसरो बाग प्रयागराज दिल को लुभाने वाली दिल चस्प जगह।जाने क्या है खास?
क्या आप भिलाई के सबसे बड़ी सब्जी मंडी सुपेला के बारे में जानते है?