माघ मेले को ध्यान में रखते हुए NCR railway ने कुछ express ट्रेनो के विंध्यचाल स्टेशन पर अस्थाई ठहराव देने का निर्णय लिया है।
माघ मेला 2024.
हिंदू पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस बार माघ मेला 15 जनवरी 2024 से शुरू होगा । जो की यूपी के प्रयागराज जिले में बडी ही धूम धाम के साथ आयोजित किया जाता है। हर साल की तरह इस बार भी यह मेला मकर संक्रांति से शुरू होगा और महा शिवरात्रि के स्नान पर खत्म होगा। ऐसे में भारी संख्या में लोग प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में आकर गंगा में डुबकी लगाते है ताकि उनके सभी कष्टो का निवारण हो और उनके पाप का नाश हो जाए। इस मान्यता के साथ देश और विदेश से श्रद्धालु भारी संख्या में प्रयागराज आते है।
प्रयागराज में गंगा, यमुना और सरस्वती तीनो नदियो का संगम है जिसके चलते सनातम धर्म में आस्था रखने वाले श्रद्धालुओं की आस्था और मान्यता इस दृष्टि से प्रयागराज संगम का महत्त्व बहुत अधिक हो जाता है । जिसके चलते लाखो की संख्या में लोग संगम में डुबकी लगाने आते है । श्रद्धालुओ की संख्या को ध्यान में रखते हु उत्तरी मध्य रेलवे ने प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं का खास ख्याल रखते हुए प्रयागराज से 70 से 75 किलो मीटर की दूरी पर स्थित है विंध्याचल धाम जो यूपी के मिर्जापुर जिले में पड़ता है , जन्हा प्रयागराज के आसपास जिलों से भरी संख्या में श्रद्धालु विंध्याचल भी दर्शन को आते है जो नौ देवी शक्ति रूपो में से एक है।
माघ मेले के चलते इन ट्रेनों का दो मिनट का ठहराव होगा विंध्याचल धाम स्टेशन पर।
गाड़ी संख्या।
12307/08 जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस
22307/08 हावड़ा बीकानेर एक्सप्रेस
15657/58 कामख्या दिल्ली एक्सप्रेस
15945/46 लोकमान्य तिलक टर्मिनल डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस
15647/48 गोहाटी लोकमान्य टर्मिनल एक्सप्रेस
इन ट्रेनों का ठहराव 2 मिनट के लिए विंध्याचल स्टेशन पर किया जाएगा। NCR railway ने यह निर्णय माघ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को मां विंध्यवासनी के भक्तो के दर्शन के लिए लिया है।
माघ मेले में स्नान के दिन ।
1 पहला स्नान मकर संक्रांति 15 जनवरी 2024 से पहला स्नान शुरू है । यह ट्रेन 15 और 16 जनवरी को अप और डाउन दोनो दिशा में विंध्याचल स्टेशन पर रुकेंगी।
2 दूसरा स्नान मौनी अमावस्या 9 फरवरी 2024 को होगा और यह ट्रेनें। यह ट्रेन 9 और 10 फरवरी को अप और डाउन दोनो दिशा में विंध्याचल स्टेशन पर रुकेंगी।
3 तीसरा स्नान बसंत पंचमी को है जो 14 फरवरी 2024 को है यह ट्रेनें। यह ट्रेनें 14 और 15 फरवरी को अप और डाउन दोनो दिशा में विंध्याचल स्टेशन पर रुकेंगी।
नोट: ट्रेनों का किराया और समय सारणी जानने के लिए रेलवे के ऑफिशियल वेबसाइट पर जरूर विजिट करें।
इन्हें भी पढ़ें।
क्या आप जानते है कि क्षेत्रीय असंतुलन क्या होता है?
जाने 2023 में भारत ने किन लोगो के बारे में सबसे ज्यादा सर्च किया?