Indian Railway ने Up.,MP., के इन स्टेशनों पर कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव का किया निर्णय 2024.
भारतीय रेलवे ने अपने यात्रियों की सुविधाओ को बढ़ाने के साथ साथ यात्रियों की मांग के चलते कुछ एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव बिहार और मध्य प्रदेश और यूपी के इन स्टेशन पर अस्थाई ठहराव करने का निर्णय लिया है। 6 माह के प्रयोगात्मक रूप से करेगा।
यह जानकारी Northern railway ने अपनी ऑफिशियल सोशल मीडिया फेसबुक हैंडल से साझा की है।
गाड़ी संख्या।
15159/60 सारनाथ एक्सप्रेस जो छपरा से चलकर दुर्ग जंक्शन को जाती है । इस गाड़ी की दोनो दिशा का ठहराव प्रयोगात्मक रूप से ठहराव का निर्णय मझंगवा स्टेशन पर होगा।
11071/72 कामायनी एक्सप्रेस जो लोकमान्य तिलक टर्मिनल से चलकर बलिया को जाती है । इस गाड़ी की दोनो दिशा का ठहराव जैतवार स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव होगा।
15205/06 चित्रकूट एक्सप्रेस जो लखनऊ से चलकर जबलपुर जंक्शन को जाती है । इस गाड़ी का ठहराव जैतवार स्टेशन पर दो मिनट का ठहराव होगा दोनो दिशा की गाड़ियों का।
यह गाडियां 15 जनवरी 2024 से इन स्टेशनों पर रुकेंगी दोनो दिशा में। छः महीने के लिए यानी की 12 जुलाई 2024 तक.
18205/06 नौंतनवा एक्सप्रेस जो दुर्ग से चलकर नौतनवा को जाती है । इस गाड़ी के दोनो दिशा की ट्रेनों का ठहराव मैहर स्टेशन पर दो मिनट करने का निर्णय रेलवे द्वारा लिया गया है।
यह गाड़ी दोनो दिशा में 19 जनवरी 2024 से 18 जुलाई 2024 तक प्रयोगातम्क रूप से मैहर स्टेशन पर दो मिनट के लिए रुका करेगी।
नोट : समय सारिणी और किराया के लिए रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर जरूर विजिट करें।
इन्हें भी पढ़ें।
बांग्ला देश की शेख हसीना बनी पांचवी बार मुस्लिम महिला प्रधानमंत्री 2024.
दिल्ली के मंगोल पुरी विधान सभा में भव्य रूप से हुआ राम मंदिर यात्रा का आयोजन 2024.
Prayagraj आने लगी वाली राजधानी एक्सप्रेस और वंदे भारत समेत दर्जनों ट्रेन घंटो लेट 2024.