Prayagraj आने वाली ट्रेनें चल रही है घंटो लेट 2024.
अगर आप भी इन दिनों भारतीय रेलवे से सफर कर रहे है, तो आप भी हो सकते है इन दिनों लेट लतीफी के शिकार। प्रयागराज में इन दिनों माघ मेला चालू है। और भारी संख्या में श्रद्धालु संगम में स्नान करने के लिए आते है देश के अलग अलग हिस्सों से । भारत में इन दिनों शीत लहर होने के साथ साथ कोहरे ने भारतीय ट्रेनों की गति को धीमा कर दिया है ऐसे में राजधानी जैसी ट्रेन भी रेंगती हुई चल रही है और कई घंटे की देरी से प्रयागराज आने की संभावना जताई जा रही है।
गाड़ी संख्या।
12404 प्रयागराज बीकानेर एक्सप्रेस 7 घंटे 43 मिनट की देरी से प्रयागराज पहुंची।
12561 जय नगर दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस 5 घंटे 23 मिनट की देरी से आने की संभावना है।
22416 वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस 15 घंटा 37 मिनट की देरी से आने की संभावना है।
12453 न्यू दिल्ली राची राजधानी एक्सप्रेस 9 घंटे 58 मिनट की देरी से चल रही है।
12560 न्यू दिल्ली वाराणसी शिव गंगा एक्सप्रेस 10 घंटे 25 मिनट की देरी से चल रही है।
12428 आनंद विहार रीवा ,रीवा एक्सप्रेस 8 घंटा 18 मिनट की देरी से चल रही है।
12398 न्यू दिल्ली गया महाबोधी एक्सप्रेस 18 घंटा 40 मिनट की देरी से चल रही है।
यह सब सुपरफास्ट और प्रीपियिम ट्रेनों की हालत है तो बाकी की एक्सप्रेस ट्रेनों का क्या हो कहना । ऐसे में अगर आप भी ट्रेनों की लेट लतीफी का शिकार होने से बचना चाहते है तो अगर बहुत जरूरी न हो तो सफर करने से बचे।