Subzi mandi railway station: दिल्ली के सब्जी मंडी रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प अमृत भारत योजना के तहत।
पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से करीब 3 किलो मीटर की दूरी पर पड़ने वाला सब्जी मंडी रेलवे स्टेशन ,दिल्ली के उत्तरी पूर्वी एरिया का अहम रेलवे स्टेशन होने के नाते इस स्टेशन पर लोगो का आवा गमन बना रहता है, भारत सरकार के अमृत भारत योजना के तहत इस स्टेशन का भी होने जा रहा है कायाकल्प । आधुनिक सेवाओ से जल्द ही लैस होगा यह स्टेशन रेलवे 27 करोड़ की धनराशि खर्च कर इस स्टेशन का कायाकल्प करने जा रहा है।
इस स्टेशन पर यात्रियों को बेहतर सुविधाओ का अनुभव कराए जाने के लिए । दो प्लेटफार्म वाले इस स्टेशन पर कुल 51 ट्रेनों का ठहराव होता है, जिसके चलते यह स्टेशन दिल्ली वालो के लिए अहम हो जाता है। आप इस स्टेशन से जम्मू,पंजाब, हरियाणा,गाजियाबाद,मुंबई को जाने वाली ट्रेनों को पकड़ सकते है,इस स्टेशन पर कई एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव होता है, जिसके चलते यह स्टेशन यात्रियों के लिए और भी खास हो जाता है। जिसके चलते रेलवे ने इसके लिए मास्टर प्लान तैयार कर लिया है । जिसको जल्दी ही लोगो के सामने देखने को मिल सकता है।
अमृत भारत योजना के तहत Northern railway के और कितने स्टेशन शामिल है?
प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉन्च की गई अमृत भारत योजना के तहत दिल्ली मंडल के 14 रेलवे स्टेशनों का होगा कायाकल्प, सोनीपत,मोदी नगर, गाजियाबाद, सब्जी मंडी, रोहतक, जिंद जंक्शन, पटौदी रोड, दिल्ली कैंट, बहादुर गढ़, नारवान जंक्शन, शामली, फरीदाबाद, नरेला और मानसा स्टेशन शामिल है इस सूची में।
क्या खास होगा इस स्टेशन पर?
प्लान कुछ इस तरह से स्टेशन के अगले भाग का विकास होगा। भवन का निर्माण होगा, एक कैफेट एरिया का प्रावधान है, एक स्टेशन एक उत्पाद स्टॉल का प्रावधान, यात्रियों की सुविधाओ के लिए शौचालय, प्रतीक्षालय , आवा गमन हेतु आगमन द्वार और निकासी द्वारा, दिव्यांग जन हेतु रैम्प का भी खास ख्याल रखा जाएगा। यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाएं रखने हेतु पार्किंग की सुविधा, एलईडी टीवी और एलईडी लाइटिंग भी इस्टालेशन किया जायेगा, इसके साथ ही फूट ओवर ब्रिज और 6 नग लिफ्ट भी लगाई जाएगी और साथ ही 4 नग स्वचालित सीढियां भी होंगी इस स्टेशन के विकास में चार चांद लगाने के लिए।
यह सभी जानकारी मंडल रेल प्रंबधक सुखविंद्र सिंह ने साझा की मीडिया के माध्यम से। इस योजना पर कुल 27 करोड़ की धनराशी खर्च होने का अनुमान है।
इन्हें भी पढ़ें।
दिल्ली का वेस्ट एनक्लेव मेट्रो स्टेशन जल्द होगा तैयार.जाने कब तक?
दिल्ली के मंगोल पुरी विधान सभा में प्राण प्रतिष्ठा के दिन हुआ भंडारा का आयोजन 2024.
26 जनवरी के चलते दिल्ली के सभी बड़े रेलवे स्टेशन पर पार्किंग स्थल बंद रहेंगे 2024.