bareilly यूपी का बेस्ट डेस्टिनेशन क्यों है जाने ?
उत्तर प्रदेश के टॉप बेस्ट डेस्टिनेशन में हम आज बात करने वाले है, उत्तर प्रदेश के एक और जिले की जिसका इतिहास काफी प्राचीन और समृद्ध रहा है। इस पहले हमने आगर,मथुरा, वृंदावन,श्रावस्ती,बनारस,लखनऊ के बारे में जाना ,लेकिन हमारा आज का लेख झुमको के बरैली के बारे में है । हम जानेंगे की आखिर क्या है खास बरेली में जो ऐतिहासिक और धार्मिक और सांस्कृतिक रूप से बरेली को भव्य बनाती है ।
टैग लाइन
"यूपी नहीं देखा तो कुछ भी नहीं देखा ।"
उत्तर प्रदेश बेस्ट डेस्टिनेशन सूची।
1आगरा
2 मथुरा
3 लखनऊ
4 वाराणसी
5 अयोध्या
6 कुशीनगर
7 शरवस्ती
8 कपिलवस्तु
9 प्रयागराज
10 झांसी
11मीरूत
12 बरैली
चलिए आज झुमको के शहर बरैली की ओर चलते है।
बरैली भारत के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश का यह जिला जो राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बीचों बीच पड़ता है। प्राचीन काल में इसे बांस बरेली के नाम से जाना जाता था जिसकी वजह से इसका नाम अब बरेली ही पद गया । यह राम गंगा नदी तट के किनारे पर बसा प्राचीन शहर रुहेल खंड की राजधानी का मुख्यालय रहा है, यह उत्तर प्रदेश का आठवां सबसे बड़ा नगर होने का गौरव रखता है। यह उत्तराखंड राज्य से सटा जनपद है।
आपको पता है इसकी दूरी राजधानी लखनऊ से लगभग 256 किलो मीटर की दूरी पर है जबकि राजधानी दिल्ली से इसकी लगभग 262.5 किलोमीटर दूरी पर पड़ता है। इस लिए यह दोनो राजधानियों बीचो बीच में पड़ता है।
क्या कहता है बरेली का इतिहास ?
जानकर इतिहासकार कहते है की वर्तमान बरेली प्राचीन काल में महाभारत के पांचाल राज्य का हिस्सा हुआ करती थी। हिंदू धर्म ग्रंथ महाभारत के अनुसार तत्कालीन राजा द्रुपद तथा द्रोणाचार्य के बीच युद्ध हुआ। दोनो के बीच इस युद्ध में राजा द्रुपद की हार हुई । इसके परिणाम फलस्वरूप इस राज्य का दोनो के बीच विभाजन हुआ। यह क्षेत्र उत्तर पांचाल के अंतर्गत आता है जिसके राजा द्रोणाचार्य के पुत्र अश्वथामा बने ।
राजा अश्व थामा ने हस्तिनापुर के शासकों के अधीनस्थ राज्य पर शासन किया । बरेली उस समय के उत्तर पांचाल की तत्कालीन राजधानी अहिच्छ के अवशेष बरेली जिले के आंवला तहसील में स्तिथ राम नगर के समीप पाए गए है।
कुछ लोक कथाओं की माने तो गौतम बुद्ध ने आहिच्छ क्षेत्र का दौरा किया था । और यह भी कहा जाता है कि जैन धर्म के तीर्थांकर पार्श्वनाथ को अहिच्छ में कैवल्य प्राप्त हुआ था। इसके साथ साथ मुगल काल और ब्रिटिश शासन काल में भी बरेली कई राजा महाराजाओं का शहर रहा है।
इतनी ऐतिहासिक घटनाओं और धरोहरों को अपनी गोद में समेटे बरेली के पास अनेको ऐतिहासिक धरोहर होंगी आई जाने वो क्या है ?
बरैली में देखने लायक स्थल क्या है ?
- धोपेश्वर नाथ टेंपल।
- तपेश्वर नाथ टेंपल।
- त्रिवटी नाथ टेंपल।
- मणि नाथ टेंपल।
- वन खंडी नाथ टेंपल।
- अलख नाथ टेंपल।
- पशुपति नाथ टेंपल।
- दरगाह आला हजरत ।
दिल्ली से बरेली कैसे आया जा सकता है?
दिल्ली से बरेली आप सड़क मार्ग और रेलमार्ग दोनो तरीके से आ सकते है जैसा की मैने आपको ऊपर ही बताया था कि राजधानी दिल्ली से बरेली की दूरी लगभग 262.5 किलोमीटर के करीब है जबकि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से इसकी दूरी लगभग 256 किलोमीटर के करीब पड़ती है। सड़क मार्ग से यह दूरी आपको 6 से 7 घंटे या उससे ऊपर भी लग सकते है। जबकि ट्रेन मार्ग से आपको यह दूरी तय करने 4 से साढ़े चार घंटे का ही समय लगेगा।
राजधानी दिल्ली से जाने वाली ट्रेन कौन सी है जो सबसे का समय में बरेली पहुंचती है?
रेल मार्ग से जाना आपको लिए अलग अनुभव होता है , रेल से यात्रा करना सहूलियत भरा हो सकता है सड़क मार्ग की तुलना में , दिल्ली से बरेली जाने वाली कुछ सुपर फास्ट ट्रेनों के नाम जो आपको कम समय यह दूरी तय करवाएंगी।
डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस एक्सप्रेस यह ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलकर बरेली पहुंचने में केवल 3 घंटा 58 मिनट लेती है।
सुहैलदेव एक्सप्रेस यह ट्रेन राजधानी दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल स्टेशन से चलकर बरेली पहुंचने में केवल 4 घंटा 16 मिनट लेती है।
लखनऊ मेल यह ट्रेन राजधानी दिल्ली के नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलकर बरेली पहुंचने में 4 घंटा 37 मिनट लेती है।
क्या वायु मार्ग के रास्ते भी बरेली पहुंचा सकता है?
हां आप बरेली वायु मार्ग से भी आ सकते है बरेली में अंतराजीय हवाई अड्डा है जो वायु सेना बेस के अंतर्गत है। इज्जत नगर त्रिशूल एयर बेस पर स्तिथ है । जो बरेली शहर से करी 6 से साढ़े 6 किलो मीटर दूर पड़ता है। यन्ह से alliance air और indigo air अपनी सेवाएं दे रही है ,दिल्ली, मुंबई,जयपुर , बैंगलूर आदि।
सड़क मार्ग से कैसे जाए बरेली ?
आप नेशनल हाईवे 9 के मध्यम से दिल्ली से बरैली तक सफर मात्र 6 घंटे तय कर सकते है दिल्ली , नोएडा,मेरठ,मुरादाबाद के रास्ते बरैली पहुंच सकते है। सड़क मार्ग से आप लखनऊ ,कानपुर,बनारस,आगरा, गाजियाबाद, प्रयागराज से भी आप आसानी से बरेली पहुंच सकते है यूपी रोड वेज के माध्यम से।
बरैली में खाने में क्या है खास ?
आपको बरैली का जायका चख कर आनंद आ जायेगा , जब आप यन्हा के मुगलई खाने का जायका लेंगे , आप निहारी, सीक कबाब, आलू पेटिस, समोसा,कचौड़ी,चाट, लस्सी ,रबड़ी और गजक का स्वाद जब आपकी जुबान पर आएगा तो आपके घूमने का मजा दोगुना हो जायेगा।
रहने के लिया क्या यन्हा होटल और लॉज उपलब्ध है?
रहने के लिए आप ऑनलाइन होटल और लॉज का सहारा ले सकते है । किसी भी ट्रस्टेड ट्रैवल वेबसाइट से। लेकिन आप वन्हा स्वयं पहुंच कर आस पास पता कर के किसी भी ठहरने के स्थान को बुक करे जो आपकी सहूलियत के हिसाब से हो।
इन्हें भी पढ़ें।
लखनऊ नवाबो का शहर जाने क्यों है खास ?
कुशीनगर उत्तर प्रदेश का बेस्ट डेस्टिनेशन क्यों है जाने क्या है खास?