Mufati salman azhari को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
क्या है मामला? आखिर क्यों ले गई पुलिस उन्हें ?
मुफ्ती सलमान अजहरी जो एक मुस्लिम स्कॉलर है, जिनके एक बयान में कहे गए शेर के द्वारा उन पर भड़काऊ भाषण देने का मामला दर्ज हुआ गुजरात के जूनागढ़ में एक जलसे में और गुजरात की ATS पुलिस ने उन्हें मुंबई उनके घर घाट कोपर से किया गिरफ्तार। मुफ्ती सलमान अजहरी की गिरफ्तारी की बात सुनते ही वन्हा के मुस्लिम समुदाय के लोगो भारी संख्या में घाट कोपर थाने के के बाहर भारी संख्या में जमा हुए और उनकी गिरफ्तारी पर आपत्ति व्यक्त की , यूट्यूब पर वायरल हो रही वीडियो में दिखाई दे रहा कि उन्होंने क्या शेर पढ़ा ? जिसके चलते उन्हें गिरफ्तारी देनी पड़ी ।वीडियो के माध्यम से यह दिख रहा है उन्होंने अपने समर्थन में आए लोगों से शांति बनाए रखने के लिए कहा और साथ ही अपने बयान में यह भी कहा की उन्होंने कोई भड़काऊ भाषण नही दिया ।
गुजरात के जूनागढ़ के जलसे में उन्होंने एक शेर कहा था जिसकी लाइन कुछ इस तरह से थी । " कुछ देर की खामोशी है ,फिर शेर आएगा आज कुत्तों का दौर है , फिर हमारा वक्त आएगा।" यह जलसा जनवरी 31 तारीख को हुआ था।और दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने उस पर आपत्ती जाहिर करते हुए उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई । जिसके चलते गुजरात ATS पुलिस उन्हें मुंबई के घाट कोपर से गिरफ्तार करने के लिए मुंबई पहुंची और उन्हें गिरफ्तार कर लिया ।
मुफ्ती सलमान अजहरी पर कौन सी धारा लगी है ?
दैनिक जागरण में छपे आर्टिकल में मुफ्ती सलमान अजहरी पर हिंदू संगठन ने IPC की धारा 153A,505,188,114 के तहत मामला दर्ज कराया है। पुलिस उन्होंने गिरफ्तार कर जूनागढ़ ले गई और दो दिन की ट्रांजिट रिमांड में रखेगी।
मुफ्ती सलमान अजहरी ने अपना पक्ष रखते हुए क्या कहा?
उन्होंने ऊपर जो शेर पढ़ा था 31 जनवरी के जलसे में उन्होंने कहा की मैने उस शेर कन्ही भी हिन्दू शब्द का जिक्र नहीं किया । लोग उस शब्द से अपने आप को जोड़कर देख रहे है ,इसमें मेरी क्या खता है? उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से जो जानकारी साझा की उसके स्क्रीन शॉर्ट ये रहे ।
कौन है मुफ्ती सलमान अजहरी?
अब तक निकल आ रही जानकारी से पता चला है , मुफ्ती सलमान अजहरी एक मुस्लिम इस्लामिक स्कॉलर रिसर्चर है। बीबीसी में छपे आर्टिकल में बताया गया की फ्री प्रेस जरनल जानकारी के अनुसार मुफ्ती सलमान अजहरी ने कायरो के अल अजहर विश्व विद्यालय से पढ़ाई की है।
वो जामिया रियाजुल जन्नाह अल अमन एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट के फाउंडर है। वो मुस्लिम समुदाय के जलासो में भाग लेते रहते है और बेबाकी से इस्लाम के टॉपिक पर अपनी बात रखते है।
सोशल मीडिया हैंडल पर भी लाखो की संख्या में उनके followers हैं। इसके साथ साथ वह मुस्लिम समुदाय में अपनी अच्छी पकड़ रखते है। गिरफ्तारी के दिन घाटपकोपर पुलिस स्टेशन के बाहर उनके समर्थन में उतरे हुजूम ने यह साबित कर दिया। और भीड़ को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा आप शांति बनाए रखे मैं किसी क्रिमल केस में नहीं आया। जिस तरह से मैं पुलिस के साथ उनके पूछ ताछ में सहयोग कर रहा हू आप भी कीजिए और इस जगह को खाली कर अपने घरों को चले जाइए।
लेकिन उनके प्यार और समर्थन में जुड़े लोग काफी समय तक डटे रहे और पुलिस के मामूली बल प्रयोग पर अपने घर को चले गए। और मुंबई के घाट कोपर में अभी कानून ववस्था सुचारू रूप से चालू है।
मुंबई के DCP ने क्या कहा कानून शांति ववस्था को लेकर?
मुंबई पुलिस के डीसीपी हेमराजसिंह राजपूत ने कहा कि मुंबई में कानून ववस्था कंट्रोल में है और घाटकोपर में भी शांति ववस्था कायम है। सड़को पर पुलिस आपकी सुरक्षा में तैनात है ,आप किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दे।
6 जनवरी 2024 को क्या हुआ कोर्ट में?
मंगल वार 6 जनवरी 2024 को मुफ्ती सलमान अजहरी कोर्ट में पेश हुए। और पुलिस ने दस दिन की रिमांड मांगी थी लेकिन कोर्ट ने मामले की सुनवाई करने शाम को फिर से कोर्ट में हाजिर होने के लिए , अब तक मीडिया प्लेटफार्म से मिली सूचना यही है.
7 फरवरी 2024 को मुफ्ती सलमान अजहरी को मिली जमानत।
7 फरवरी 2024 को मुफ्ती सलमान अजहरी जूनागढ़ कोर्ट से बेल मिली जिस मामले में जूनागढ पुलिस उन्हें पकड़ कर लाई थी । न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक जस्टिस एस. ए. पठान ने मुफ्ती सलमान अजहरी और उनके साथ दो अन्य लोगो को जो इस मामले से संबंधित थे उन्हें भी जमानत दे दी है। लेकिन अभी उनकी मुश्किलें कम नही हुई, क्योंकि कच्छ में भी उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई , जिसके लिए पुलिस इन्हें कच्छ में न्यायलय के सामने पेश करेगी.
मुफ्ती सलमान अजहरी को मिली जमानत ।
23 फ़रवरी 2024 की देर शाम को उनमें सोशल मीडिया हैंडल ट्विटर से यह जानकारी मिली है की मुफ्ती सलमान अजहरी को कोर्ट ने उन्हें सभी मामलों में जमानत दे दी है , जो भी उनपर आरोप लगाए गए थे।
इन्हें भी पढ़ें।
K pop singer औरा का दिल्ली के पेस्फिक माल में लाइव कंसर्ट जाने कब?
पश्चिम विहार रिंग रोड पर सड़क पर हो रहा है पानी वेस्ट,क्यों?
प्रयागराज पर्यटन स्थल की दृष्टि से क्यों है यूपी की बेस्ट डेस्टिनेशन? जाने.