Peeragarhi traffic जाम लगने की वजह ? 2024.
राजधानी दिल्ली के पीरा गढ़ी चौक पर इन दिनों घंटो जाम का सामना करना पड़ता है, जिसके चलते दिल्ली के अन्य इलाको में जाना काफी मुसीबत भरा काम लगता है। और दिल्ली की जनता के साथ साथ दिल्ली से बाहर से आने वाली जनता भी इस जाम से काफी परेशान नजर आती है।
पीरा गढ़ी पश्चिमी दिल्ली का बहुत ही जाना माना चौक है, क्योंकि यह चौक नेशनल हाईवे 10 पर पड़ता है, जो दिल्ली को हरियाणा से जोड़ता है। यह चौक पंजाबी बाग, मंगोल पुरी, जनकपुरी , और प्रीतम पुरा की ओर जाने में सहायक है। जिसके चलते भारी संख्या में यन्हा वाहनों का आवागमन है । जिसके चलते इस चौक पर हमेशा लोगो को घंटो जाम का सामना करना ही पड़ता है। अभी जाम के दो मुख्य कारण है.
पहला मैट्रो लाइन का निर्माण कार्य : यह चौक भारी वाहन की मार झेलने के चलते हमेशा ट्रैफिक जाम का शिकार तो रहता ही है , लेकिन इन दिनों मेट्रो के चौथे चरण के निर्माण कार्य के चलते जाम की यह समस्या और भी विक्राल रूप ले चुकी है, जिसके चलते यन्हा सुबह ,दोपहर और शाम तीनो पहर भारी जाम से लोगो को जूझना ही पड़ता है। मैजेंटा लाइन के विस्तार कार्य के चलते जाम की समस्या और भी बढ़ती ही जा रही है।
पीरा गढ़ी फ्लाईओवर 6 फरवरी 2024 |
जैसा की आप जानते ही है कि दिल्ली मेट्रो की मैजेंटा लाइन का विस्तार किया जा रहा है जो जनक पूरी से आरके आश्रम मार्ग तक होना है। जिसमे कुल 22 स्टेशन बनने है, और यह 28.92 किलोमीटर की लाइन होगी ।अभी इन सभी स्टेशनों पर निर्माण कार्य चालू है, कृष्णा पार्क एक्सटेंशन, केशव पुर,पश्चिम विहार, पीरा गढ़ी,मंगोल पुरी , वेस्ट एनक्लेव, पुष्पांजलि, प्रीतम पूरा , जिसके चलते रोड की चौड़ाई कम हो गई है और वाहन पासिंग में काफी समय लगता है।
मेट्रो निर्माण कार्य प्रगति पर 2024,फरवरी, मंगोल पुरी की ओर। |
दूसरा कारण दिल्ली जल बोर्ड की पाइप लाइन के मरम्मत के लिए चल रहे कार्य की वजह से भी सड़को को खोदा गया है, जिसकी वजह से और भी मुसीबत बढ़ गई है। हालांकि दिल्ली जल बोर्ड का काम तो जल्दी ही निपटा लिया जायेगा, लेकिन मेट्रो के निर्माण कार्य के चलते अभी दिल्ली वालो को यन्हा के जाम से अभी और जूझना पड़ेगा।
दिल्ली जल बोर्ड वर्क 2024 फरवरी पीरा गढ़ी डिपो की ओर |
सर्विस लाइन में खड़ी बैंकवैट हाल के बाहर गाड़ियां भी इस ट्रैफिक को बढ़ाने में योगदान देती है क्योंकि उचित पार्किंग की सुविधा उपलब्ध न होने के कारण शादी पार्टी में आए लोग सर्विस रोड पर ही अपनी गाडियां खड़ी कर देते है।
इन्हें भी पढ़ें।
पश्चिम विहार रिंग रोड पर सड़क हुई पानी पानी 2024.
जाने प्रयागराज क्यों है ? यूपी की बेस्ट डेस्टिनेशन 2024.
जाने कौन है मुफ्ती सलमान अजहरी? जिनको पुलिस ने किया गिरफ्तार 2024.