NTA UGC NET exam updates |
NTA ने UGC NET 2024 के लिए City slip जारी कर दी है।
UGC NET NTA 2024 ने अपनी 21,22,23 अगस्त को होने वाली परीक्षा के लिए सिटी स्लिप जारी कर दी है, आपको अब अपनी कन्फ्यूजन को दूर कर परीक्षा की तैयारी में लग जाना चाहिए, जैसा की सभी को इस बात की जानकारी है की 18 जून को हुए परीक्षा के बाद परीक्षा लीक होने की खबर के चलते यह परीक्षा रद्द कर दी गई थी। और उसके बाद छात्र काफी निरास नजर आए ।
Big update
NTA ने यूजीसी नेट परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड किए जारी। 17 अगस्त 2024 से हुआ जारी। एडमिट कार्ड download करने के लिए nta ugc की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
बता दे की इस परीक्षा में 9 लाख बच्चों ने इस परीक्षा में शामिल होकर परीक्षा दी थी । NTA की तरफ से परीक्षा रद्द होने के बाद शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस परीक्षा को जल्द कराने और परीक्षा में हुई गड़बड़ी के चलते हुए पेपर लीक का मामला सीबीआई को सौंप दिया गया है, सीबीआई जांच में जुटी हुई है।
किंतु NTA ने अब परीक्षा को और सतर्कता के साथ कराने का निर्णय लिया है और सिटी स्लिप जारी कर दी है। आप nta की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने एग्जाम का सिटी सेंटर किस शहर में पड़ा है चेक कर सकते है और एग्जाम की तैयारी शुरू कर सकते है। इस बार परीक्षा CBT के द्वारा करवाई जायेगी । पिछली बार यह ऑफलाइन थी।
NTA websites link :ugcnet.nta.ac.in
महत्त्वपूर्ण जानकारी:
परीक्षा तिथी: 21,22,23 अगस्त 2024.
परीक्षा समय: दो पाली में ( morning shift, day shift)
अपने परीक्षा के विषय की जानकारी nta के ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड करे।