मंगोल पूरी मेट्रो स्टेशन (Mangolpuri) metro station work updates 23 August 2024 ।
राजधानी दिल्ली में मंगोल पूरी नॉर्थ वेस्ट दिल्ली का पहला स्टेशन है, जो मैजेंटा लाइन पर स्तिथ बन रहा है, यह फेस 4 के तहत जनकपुरी मेट्रो मैजेंटा लाइन विस्तार के अंतर्गत आरके आश्रम मार्ग तक इस लाइन का विस्तार होना है। यह लाइन वैसे तो 2024 के अंत तक चालू हो जानी थी, लेकिन कोविड 19 के चलते इस लाइन का काम स्लो हो गया, हालांकि इसके एक हिस्से को जो जनक पूरी वेस्ट से कृष्णा नगर मेट्रो स्टेशन का काम पूरा हो गया है । जो की अंडर ग्राउंड मेट्रो लाइन का हिस्सा है और यह इसी साल के अंत तक पब्लिक के लिए खोल दी जानी है, ऐसी खबरे निकल कर सामने आ रही है। यह पूरी लाइन 29.26 किलोमीटर की ओर इसमें कुल 22 स्टेशन होंगे
जनक पूरी वेस्ट से कृष्णा पार्क तक जल्द ही खुलेगा।
जनक पूरी वेस्ट से कृष्णा पार्क तक की मेट्रो लाइन बनकर तैयार हो चुकी है, बहुत जल्दी ही इसको पब्लिक के लिए खोल दिया जाएगा। यह हिस्सा 2.2 किलोमीटर तक होगा। जो अंडर ग्राउंड है।
मंगोल पूरी के आस पास के मेट्रो स्टेशन जो 5 किलो मीटर के दायरे में पड़ते है।
बात करे मंगोल पूरी मेट्रो स्टेशन की तो जैसा आप अभी इसे देख रहे है, यह स्टेशन अपने तीसरे पड़ाव पर है। इस स्टेशन के पिलर खड़े हो चुके है और अब स्टेशन के स्टक्चर को डेवलप किया जा रहा है। यह स्टेशन मंगोल पूरी के बी ब्लॉक पर बनाया जा रहा है जो आउट रिंग रोड का हिस्सा है, जो जनकर पूरी वेस्ट से मुकरंबा चौक को जोड़ता है। यह एक एलिवेटेड स्टेशन होगा । जो दिल्ली मेट्रो के ग्रीन लाइन मेट्रो स्टेशन पीरा गढ़ी से सिर्फ कुछ सौ मीटर पर होगा। इस इलाके के 2 से 3 किलो मीटर के दायरे में जो मेट्रो स्टेशन पहले से ही सर्विस दे रहे है , वह पीरा गढ़ी मेट्रो स्टेशन और उद्योग नगर मेट्रो स्टेशन है जो दोनो ही स्टेशन ग्रीन लाइन मेट्रो का हिस्सा है, मंगोल पूरी मेट्रो स्टेशन और वेस्ट एनक्लेव मेट्रो स्टेशन के बन जाने के बाद इस इलाके के आस पास कम से कम 3 से 4 किलोमीटर के दायरे में पांच स्टेशन हो जायेंगे।
पीरा गढ़ी मेट्रो स्टेशन, उद्योग नगर मेट्रो, यह दोनो स्टेशन ग्रीन लाइन मेट्रो स्टेशन का हिस्सा है, मंगोल पूरी मेट्रो स्टेशन, पीरा गढ़ी मेट्रो स्टेशन, वेस्ट एनक्लेव मेट्रो स्टेशन यह तीनों मेट्रो स्टेशन मैजेंटा लाइन का हिस्सा है, जिसमे वेस्ट एनक्लेव मेट्रो स्टेशन बनकर तैयार है बस फाइनिसिंग का काम चालू है, मंगोल पूरी मेट्रो स्टेशन के पिलर का काम पूरा हो चुका है, स्टेशन के स्टक्चर को अब डेवलप किया जा रहा है, वेस्ट एनक्लेव से मंगोल पूरी मेट्रो स्टेशन तक डेक का काम भी पूरा हो चुका है, सभी पिलर को डेक से कनेक्ट कर दिया गया है, और इलैक्ट्रिक पोल भी इंस्टाल किया जा रहा है। मंगोल पूरी से आगे का हिस्सा जो पीरा गढ़ी मेट्रो स्टेशन को जायेगा उधर तक का भी पिलर और डेक काम पूरा कर लिया गया है, सिर्फ भारतीय रेल के क्रॉसिंग वाले हिस्से को कनेंक्ट करने का काम अभी बाकी है । जबकि
पीरा गढ़ी मेट्रो स्टेशन ।
पीरा गढ़ी मेट्रो स्टेशन जो की एक इंटर चेंज मेट्रो स्टेशन होगा जो पीरा गढ़ी ग्रीन लाइन मेट्रो स्टेशन को पीरा गढ़ी मैजेंटा लाईन से कनेक्ट करेगा। इस स्टेशन के पिलर को डेवलप करने का काम जारी है । बस कुछ ही महीने में इस मेट्रो स्टेशन का स्टेशन ऊपरी भाग का हिस्सा आकार लेने लगेगा। जैसा की आप तस्वीरों में देख पा रहें होंगे।
मंगोल पूरी मेट्रो स्टेशन के बन जाने के बाद जाने क्या होगा यन्हा के लोगो को?
मंगोल पुरी स्टेशन बन जाने के बाद मंगोल पूरी और उसके आस पास के लोगो को सबसे अधिक फायदा होगा। जो मंगोल पूरी इंडस्ट्रियल एरिया में दूर दराज से काम करने आते है, वेस्ट एनक्लेव मेट्रो स्टेशन,पीरा गढ़ी मेट्रो स्टेशन, उद्योग नगर मेट्रो स्टेशन पीरा गढ़ी मेट्रो स्टेशन ये सभी स्टेशन इसके आउटर एरिया पर ही मौजूद है जबकि मंगोलपुरी मेट्रो स्टेशन , मंगोल पूरी के बी ब्लॉक इलाके में मौजूद है। यन्हा के लोगो को बहुत अधिक फायदा होने वाला है, यन्हा के लोग नई दिल्ली रेलवे स्टेशन बड़े ही आसानी से जा सकेंगे पहले यन्हा के लोगो को 2 से 3 मेट्रो लाइन को चेंज करना पड़ता था, ग्रीन लाइन से कीर्ति नगर, कीर्ति नगर से ब्लू लाइन से राजीव चौक और फिर राजीव चौक से फिर चेंज करना पड़ता था, या ग्रीन लाइन से रेड लाइन और रेड लाइन से कश्मीरी गेट फिर चेंज करना पड़ता था। लेकिन अब यन्हा के लोगो को रेड लाइन, ग्रीन लाइन, ब्लूइन, और पिंक लाइन और मैजेंटा लाइन से जुड़ने का मौका मिलेगा वह भी सिर्फ कुछ ही किलो मीटर की दूरी पर मौजूद मेट्रो लाइनो से। एयरपोर्ट के लिए भी काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ता था लेकिन इसके बन जाने से यह इलाका मेट्रो के जरिए दिल्ली के सभी इलाकों से बड़े ही आसानी के साथ जुड़ जायेगा।
किन इलाको से मंगोल पूरी का होगा जुड़ाव ?
मंगोल पूरी मेट्रो स्टेशन बन जाने के बाद मंगोल पूरी मेट्रो स्टेशन दिल्ली के लगभग हर इलाके से मेट्रो से बड़े ही आसानी से जुड़ जायेगा, फिर वह चाहे साउथ दिल्ली का कालका जी और लाजपत नगर या फिर ईस्ट दिल्ली का शीलम पुर और शाहदरा का इलाका हो फिर IGI airport हो? या फिर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन हो या पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन या फिर सब्जी मंडी रेलवे हो, या फिर निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन हो या फिर आनंद विहार रेलवे स्टेशन हो सभी या सदर बाजार का इलाका हो? पश्चिमी दिल्ली के बहादुर गढ़ इलाका हो सभी इलाको से इस एरिया की कनेक्टिविटी मेट्रो के द्वारा बड़ी ही आसान हो जाएगी । जन्हा बसो से जाने में कई कई घंटो लंबे जाम का सामना करना पड़ता था उससे मुक्ति मिल जाएगी और यात्रा सुखद और कम समय में पूरी हो जायेगी। मैजेंटा लाइन जो की जनक पूरी वेस्ट से पश्चिम विहार होते हुए पीरा गढ़ी फिर मंगोल पूरी होते हुए प्रीतम पूरा, आगे आजाद पर होते हुए नबी करीम के इलाके से गुजरते हुए आरके आश्रम पर ब्लू लाइन पर जाकर खत्म हो जाएगी । इन इलाकों से तो इसकी अच्छी खासी कनेक्टविट तो होगी ही लेकिन जिन स्टेशनों को यह इंटर चेंज करेंगी उनसे भी या जुड़ जायेगा।
इन्हें भी पढ़ें।
NTA ने यूजीसी नेट री अगेन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड किए जारी 2024.
Nirf ने 2024 की रैंकिंग की जारी जाने टॉप 20 कालेजो के बारे में कौन रहा नंबर 1?
जाने उर्दू के 20 ऐसे शब्दो के बारे में जिनको आपने कभी न कभी जरूर सुना होगा?