Prayagraj mahakumbh 2025, प्रयागराज महाकुंभ 2025 के चलते उत्तर मध्य रेलवे ने कुछ ट्रेनों के विस्तार का निर्णय लिया है।
भारत के उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में 2025 में होने वाले महाकुंभ के चलते प्रयागराज शहर में कई विकास कार्य चालू है। प्रयागराज धार्मिक नगरी होने के साथ साथ अपनी कई ऐतिहासिक महत्तव को रखता है, जिसके चलते यह शहर भारत का एक विश्व विख्यात शहर है, गंगा,यमुना और विलुप्त सरस्वती के मिलन स्थल होने के साथ साथ वैदिक धर्म पुस्तकों में भी इस शहर को जो ख्याति हासिल है, वह अनोखी है।
जनवरी 2025 में शुरू होने वाला कुंभ मेला और महाकुंभ स्नान जिसकी हिन्दू धर्म में बड़ी मान्यता है। जिसके चलते न केवल देश से बल्कि विदेश भी शैलानी इस मेले की झलक को आते है। जिसके चलते इस बार उत्तर प्रदेश सरकार इस महाकुंभ को और भव्य आयोजन की तैयारी में लगा हुआ । जिसके चलते प्रयागराज आने वाले रेल, सड़क, और वायु तीनों मार्गों बेहद ही सुखद और सुगम बनाने में लगा हुआ। जिसके चलते कुछ प्रमुख प्रोजेक्ट के 2025 से पहले पहले तक पूरा होने के आसार थे, जिसमे प्रयागराज जंक्शन स्टेशन का कायाकल्प होना था, डीडीयू से प्रयागराज तक तीसरी लाइन का गंगा एक्सप्रेस वे का निर्माण, और प्रयागराज राज रिंग रोड प्रोजेक्ट जैसे कई प्रॉजेक्ट पर काम जारी है, कुछ पर अधिकारी गण कह रहे है,की यह सभी प्रोजेक्ट महाकुंभ के पहले पहले तक पूरे हो जाएंगे, जिसमे प्रयागराज जंक्शन स्टेशन का एक साइड का हिस्सा पूरा हो जाएगा, डीडीयू से प्रयागराज जंक्शन के बीच तीसरी रेल लाइन पर भी काम जारी जिसके पहले चरण का काम भी पूरा होगा गया, है और बाकी काम को तेजी के साथ किया जा रहा है, गंगा एक्सप्रेस पर भी कुछ इसी तेजी के साथ काम किया जा रहा है।
अब उत्तर मध्य रेलवे ने भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने जाने के लिए रेलवे अपनी कमर कस ली है, और भारी संख्या में स्पेशल ट्रेन चलाने को लेकर और साथ ही कुछ ट्रेनों की सेवा में विस्तार कर प्रयागराज जंक्शन पर भीड़ को कंट्रोल करने और भीड़ एक जगह एकत्रित न हो जिसके चलते कोई बड़ा हादसा न हो इसके चलते शहर के आस पास के स्टेशन को भी विकसित किया गया है, जिनमे विशेष ध्यान, प्रयागराज जंक्शन के साथ साथ, सूबेदारगंज स्टेशन ,झूंसी स्टेशन, रामबाग स्टेशन और प्रयागराज छिवकी जंक्शन के साथ प्रयाग संगम स्टेशन का कायाकल्प किया गया है। यन्हा पर यात्रियों को ध्यान में रखते हुए सेवाओ का विस्तार किया है । टिकट काउंटर, यात्री वेटिंग हाल, ड्रिंकिंग वाटर, प्लेटफॉर्म लाइटिंग और स्टेशन तक आने के लिए सिटी बस की भी ववस्था जारी है।
NCR रेलवे ने जिन ट्रेन की सेवाओ में विस्तार किया है। उनकी सूची यन्हा दी गई है।
गाड़ी संख्या 03333/03334 यह मेमू ट्रेन सूबेदारगंज से चलकर डीडीयू ( मुगल सराय) तक जाती थी । लेकिन अब यह ट्रेन महाकुंभ के दौरान सुबदारगंज से आगे फतेहपुर तक विस्तारित कर दी गई है अब यह डीडीयू से चलकर फतेहपुर जंक्शन तक आएगी । सूबेदारगंज , सैयद सरवन, सिराथू, खागा, फतेह पुर
गाड़ी संख्या 04193/04194 यह मेमू ट्रेन भी सूबेदारगंज से फतेहपुर जंक्शन तक विस्तारित की गई है । यह गाड़ी भी अब डीडीयू से चलकर फतेहपुर जंक्शन तक आयेगी।सूबेदारगंज , सैयद सरवन, सिराथू, खागा, फतेह पुर
गाड़ी संख्या 04181/04182 मेमू ट्रेन जो कानपुर जंक्शन से चलकर सूबेदारगंज स्टेशन तक आती थी, अब वह चुनार जंक्शन तक आयेगी। प्रयागराज जंक्शन, छिवकी जंक्शन, मेजा रोड,मांडा रोड, विंध्याचल, मिर्जापुर,चुनार।
गाड़ी संख्या 11273/11274 इटारसी छिवकी एक्सप्रेस ट्रेन जो इटारसी से चलकर प्रयागराज छिवकी जंक्शन तक आती थी सेवा विस्तार के बाद अब यह गाड़ी चुनार जंक्शन तक आयेगी। छिवकी जंक्शन, मेजा रोड,मांडा रोड, विंध्याचल, मिर्जापुर, चुनार।
गाड़ी संख्या 04129/04130 कानपुर सेंट्रल फतेहपुर मेमो ट्रेन जो कानपुर से चलकर फतेहपुर तक आती थी । सेवा विस्तार के बाद अब यह गाड़ी प्रयागराज जंक्शन तक आयेगी।
गाड़ी संख्या 04103/04104 कानपुर सेंट्रल फफूंद मेमो इस गाड़ी का विस्तार प्रयागराज जंक्शन तक किया गया है। यह गाड़ी जो फफूंद से चलकर कानपुर तक आती थी । अब यह गाड़ी प्रयागराज तक आयेगी।
गाड़ी संख्या 04159/04160 कानपुर सेंट्रल इटावा मेमू इस गाड़ी का विस्तार फतेहपुर तक किया गया है। यह गाड़ी अब प्रयागराज तक आयेगी।
गाड़ी संख्या 11801/11802 झांसी प्रयागराज एक्सप्रेस यह गाड़ी जो झांसी से चलकर प्रयागराज तक आती थी विस्तार के बाद अब यह गाड़ी फतेहपुर तक आयेगी।
नोट: समय सारणी भारतीय रेलवे की समय सारिणी पर देखे।