जानें दुनियां कि सबसे मिली जुबान उर्दू के बारे में। दुनिया की सबसे मीठी जुबान उर्दू भाषा
जाने उर्दू भाषा के बारे में|
आइए आपको दुनिया की सबसे से पलक जुबां का तारफ करवाते हैं जिसने लोगो में अदबो अहतराम को तरजीह करने की सलाह दी| मैं जनता हु कि हर भारतीय के जुबाँ पर दिन न जाने कितनी ही बार उर्दू के अल्फाज का आना होता है, भारत की तीसरी आधिकारिक भाषा उर्दू ही है, लेकिन अब यह धीरे-धीरे कम होती जा रही है, न जाने क्यूँ लोग इसकी तासीर को समझ ही नहीं पा रहे हैं, इसकी एक वजह जो मुझे साफ साफ नजर आती है, वह रोजी-रोटी का मस्का हो सकता है|
दुनिया की सबसे मीठी जुबान |
दुनिया में वैसे तो न जाने ही भषाए बोली जाती है, लेकिन अगर मैं कहूं कि दुनिया की सबसे मीठी भाषा कौन है तो हममें से ज्यादातर लोगो का जवाब अपनी-अपनी जाबान, लेकिन ज्यादातर लोग यह भी जानते हैं, कि दुनिया में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली छठी भाषा के स्थान पर जिस भाषा को यह स्थान मिला है, वही दुनिया की सबसे छोटी भाषा है जिसका नाम उर्दू है| जिल्ला दुनिया के भारत, पाकिस्तान, मारिशस, दक्षिण अफ्रीका, बहरीन, ओमान, संयुक्त अरब अमीरात, यूनाइटेड किंगडम, जर्मनी, संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा, सूरीनाम, ईरान, अफ़गानिस्तान, तजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान सहित दुनिया के अधिकतर देशों में बोला जाता है|
दुनिया की सबसे मीठी जुबान उर्दू भाषा
मिर्जापुर सीजन 3 नवीनतम अद्यतन
क्या आपको पता है?
उर्दू शब्द मूलत: तुर्की भाषा का है, तथा इसका अर्थ शाही खेमा है तुर्कों के साथ यह शब्द भारत में आया और इसका प्रारंभिक अर्थ खेमा या सैन्य पड़ाव था एक शायर गुंजरे है, वास्तविक नाम दास हमदान मुशफी ने लगभग सतरह सो अस्सी में उर्दू शब्द का प्रयोग किया| वैसे उर्दू और हिंदी दोनों सगी शुष्क है|
पर मै इसके आप जनाब और तहज़ीब वाले कैसे कायल हो गए हु, और यह कुछ दलाइल हैजो मै उर के खाते में तासीर से मुतास्सिर हुआ| आपके कुछ शायरों के खाते से भाषा के मिलते-जुलते होने पर इल्म हो जाएगा| पेश-ए-नजर है कुछ अजीम शायरों की कलाम जो इसकी एक अल्फाज के होने के सबूत पेश करते हैं|
उर्दू है जिसका नाम हमी जानते हैं 'दाग '
हिंदुस्तान में धूम हमारी जब है|
{दाग देल्हवी}
जो दिल बांधे वो जादू है,
मीरा महबूब उर्दू नौज है|
{अनीस देल्हवी}
वो कोलोन दान सा लहजा मेरे बुजर्गो का
रुचि बसी हुई उर्दू जाबान की खुश्बू|
{बशीर बद्र}
इतनी प्यारी भाषा को भला कौन नहीं पसंद करेगा ? और इन शेरो को पढ़ने के बाद
आपको भी इसके मीठेपन का स्वाद मिल ही गया होगा| हम भारतीयों को तो इसका अंदाजे
बयाँ कितना अधिक पसंद आता है, हमे तो अपने जीवन के एक उम्र में इसकी कितनी ही
जरुरत पड़ती है जब हमे किसी से इजहारे इश्क करना हो या कोई ऐसी बात कहनी हो जो किसी
को नागवार गुजरे तब हम उर्दू का ही तो इस्तेमाल करते है, गाने के अधिकतर शब्द
उर्दू के ही होते है, और हम अपने रोजाना के जीवन में भी ढेरो उर्दू जबान के शब्द
का इस्तेमाल करते है|आपको कितना लगाव है
इस जुबान से इसका तो मुझे इल्म नहीं पर आपको मै बता दूँ कि मुझे यह बोली बहुत
ज्यादा पसंद है, मेरा तो जी करता है कि मै जब बात करू तो वो शब्द तह्जीब और उर्दू
के हो जिसको सुनते ही लोग मुतासिर हो जाए |
जाने किस देश कितने लोग इस भाषा को बोलते
है
1 भारत में 5.07 करोड़
2 पाकिस्तान में 1.87 करोड़
3 बंगलादेश में 6.5 लाख
4 संयुक्त अरब अमीरात 3.82लाख
5 ब्रिटेन में 4 लाख
6 सऊदी अरब में 3.82 लाख
7 कनाडा में 80895 हजार
8 क़तर में 15000 हजार
9 फ़्रांस में 15000 हजार
इस जबान के साथ मेरे लेखक और शायरों को पढ़ना भी बहुत अज़ीज़ है, इसके कुछ अज़ीम लेखक और शायर हैं जो आपको पढ़ना चाहिए जैसे मिर्ज़ा ग़ालिब, मीर तकी, फ़ैज़ अहमद फ़ैज़, अहमद फ़राज़, जौन एलिया, डॉ जाकिर हुसैन, अकबर इलाहाबादी,बशीर बद्र,शहादत हसन मंटो और भी तमाम लेखक गुजरे और भी लोग लेख इसे समृद्ध करने में अपना निरंतर योगदान देने में लगे हैं और उर्दू को लोगो को उसके कद्र दानो तक ले जा रहे हैं, प्रमाणपत्र नाम की संस्था अपना योगदान दे रही है|
अजहर की कलम से...........
सुंदर मुझे उर्दू में शायरी बहुत पसंद है ख़ासकर फैज़ अहमद फैज़ की मुझसे पहली सी मोहब्बत मेरे मेहबूब मांग
जवाब देंहटाएंSukriya
जवाब देंहटाएं