Uttar Pradesh Best Destination: (lucknow) लखनऊ नवाबों का शहर उत्तर प्रदेश की राजधानी होने के साथ बेस्ट डेस्टिनेशन भी है.जाने क्या है खास?
आज के अपने हमे इस लेख में यूपी की तीसरी बेस्ट डेस्टिनेशन के बारे में बात करने वाले है । इस पहले वाले दो लेखों में हमने आगर और मथुरा के बारे में बात की थी कि क्या है खास वन्हा देखने लायक और घूमने के लायक। और आज हम यूपी के बेस्ट डेस्टिनेशन में यूपी की राजधानी लखनऊ के बारे में बात करेंगे। जाने क्या है इस खूबसूरत शहर में घूमने और खाने लायक चीजे। चलिए जानते है इस खूबसूरत टैग लाइन के साथ।
"यूपी नहीं देखा तो कुछ नही देखा।"
उत्तर प्रदेश बेस्ट डेस्टिनेशन सूची।
1आगरा
2 मथुरा
3 लखनऊ
4 वाराणसी
5 अयोध्या
6 कुशीनगर
7 शरवस्ती
8 कपिलवस्तु
9 प्रयागराज
10 झांसी
11मीरूत
12 बरैली
लखनऊ के बारे में सरसरी सी जानकारी।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ जो ऐतिहासिक और राजनैतिक और शैक्षिक रूप से यूपी का एक महत्त्व पूर्ण केंद्र है। यह दशहरी आम और चिकन कढ़ाई के काम के लिए साथ ही अपनी नवाबी तहजीब और तंजीम के लिए जाना जाता है। गोमती नदी के के किनारे बसा यह शहर अपनी गोद में कई ऐतिहासिक कहानियां और धरोहर को समेटे हुए अपना इतिहास कहता है।
ऐतिहासिक रूप से देखे तो लखनऊ का इतिहास काफी समृद्ध और बहु सांस्कृतिक रहा है। ब्रिटिश के साथ मुगल और फिर भगवान राम के साम्राज्य से भी लखनऊ का नाता रहा है । ऐसे प्राचीन में उपलब्ध कथाएं कहती है। लेकिन इतिहासकार कहते है की इस लखनऊ को शूजा दौला के बेटे नवाब आसफ उद दौला ने सन 1775 में फैजाबाद से लखनऊ तक अपनी राजधानी बनाई। और पूरे भारत में इसे एक समृद्ध शहर बना दिया। और अपने शासन काल में कई ऐतिहासिक इमारतों का निर्माण करवाया। भूल भुलैया रूमी बरिया इमामबाड़ा।
Lucknow Uttar Pradesh best destination: हमारी अगली यूपी बेस्ट डेस्टिनेशन है लखनऊ जिसे नवाबों के शहर और उर्दू तहजीब और तंजीम के लिए जाना जाता है। अगर आप नॉनवेज खाने के शौकीन है और मुगल शैली के दीवाने है तो आप उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का रुख कर सकते है । जन्हा आपको भारतीय शैली और मुग़ल शैली की मिली जुली संस्कृति देखने को मिलेगी और जायका में तो माशा अल्लाह कहना ही क्या?
लखनऊ में क्या है देखने लायक ?
- रूमी दरवाजा
- बड़ा इमाम बाडा
- छोटा इमाम बाड़ा
- क्लॉक टॉवर
- हुसैना बाद पिक्चर गैलेरी
- कैसर बाग पैलेस
- सादत अली खान और खुर्शीद जैदी का मक़बरा
- दिलकुशा
- शहीद स्मारक
- अलीगंज का हनुमान मंदिर
- चारबाग स्टेशन स्टेशन
- सिकंदर बाग
- विधान भवन
- नेशनल बोटेक्निक रिसर्च इंस्टीट्यूट
- जैन और बौद्ध टेंपल
- गांधी म्यूजियम
- नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान
- दरगाहे साबरी
- देवा शरीफ दरगाह
- लोक कला संग्रहालय
दिल्ली से लखनऊ कैसे आए ट्रेन से ?
लखनऊ आने वाली ट्रेनों तो बहुत है लेकिन को कम समय में आपको बेहतर सुविधा के साथ पहुंचा दे मैं आपको उन ट्रेनों के नाम बता रहा हु।
लखनऊ सवर्ण शताब्दी एक्सप्रेस यह ट्रेन आपको 6 घंटे कुछ मिनट पर लखनऊ पहुंचा देगी।
तेजस एक्सप्रेस यह गाड़ी आपको 7 घंटे 45 मिनट में लखनऊ पहुंचा देगी।
लखनऊ मेल यह गाड़ी आपको 8 घंटा 50 मिनट में लखनऊ पहुंचा देगी।
अपने बजट के हिसाब से आप ट्रेनों का चयन कर सकते है।
हवाई यात्रा से क्या दिल्ली से लखनऊ के फ्लाइट्स है?
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का अमौसी एयरपोर्ट घरेलू उड़ानों के साथ विदेशी उड़ानों की सेवाएं भी देता है। जो 14 से 15 किलो मीटर की दूरी पर स्थित है। अब इस हवाई अड्डे को चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट के नाम से जाना जाता है । जो अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डा है यहां से आप दम्मम, मस्कट ,दुबई,बैंककॉक, जेद्दा, रियाद, जैसे देशों के लिए फ्लाईट ले सकते है, इसके अलावा,दिल्ली,मुंबई,हैदराबाद, गोवा,प्रयागराज,गोरखपुर,अहमदाबाद,बैंगलोर,अमृतसर, छत्तीस गढ़ के लिए भी घरेलू सेवाए चालू है।
दिल्ली से लखनऊ आने मे हवाई मार्ग से आपको 1 घंटे कुछ मिनट का समय लग सकता है महज।
सड़क मार्ग से लखनऊ कैसे आए?
आप सड़क मार्ग से भी लखनऊ आसानी से पहुंच सकते है । अपने निजी वाहन से या फिर उत्तर प्रदेश परिवहन रोडवेज बसों का भी सहारा ले सकते है ।लखनऊ पूर्व ,लखनऊ पश्चिम और दक्षिण की ओर चल रहे राष्ट्रीय राज मार्ग 24,25 और 28 चौराहे पर है। यह अच्छी तरह से कुछ प्रमुख शहरों से जुड़े है जैसे दिल्ली 497km, कानपुर 79 km,प्रयागराज 225 km,आगरा 363 km,बनारस 305 km, कलकत्ता 985 km की दूरी पर है और अच्छी तरह से जुड़े है ये सभी शहर.
लेकिन आप इतनी दूरी का सफर ट्रेन से करे जो शायद ज्यादा अच्छा होगा सुरक्षा की दृष्टि से।
लखनऊ में खाने के लिए क्या है प्रसिद्ध है?
आप जब लखनऊ आए तो आप यन्हा के सीक कबाब,नहारी,बिरयानी, जर्दा, शीर माल,शाही टुकड़ा, काकोरी, चाट,समोसे,पूरी सब्जी,दूध मलाई, खीर कुल्फी,मलाई मक्खन,पान, यन्हा के लजीज व्यंजन है। जिसका स्वाद लेकर आपका पेट तो भर जायेगा लेकिन मन शायद ही भरे ।
लखनऊ आने का अच्छा मौसम ?
अगर आप लखनऊ घूमने आने का प्लान बना रहे तो आप मार्च और अक्टूबर के महीने में आए यह मौसम घूमने फिरने के लिहाज से अनुकूल रहता है।
लखनऊ में रहने के लिए क्या है ववस्था?
लखनऊ रेलवे स्टेशन के पास कई होटल और सराय मिल जायेंगी जो आपके पॉकेट को अलाउ करे उसी का चुनाव करे।