Delhi Sarai Rohilla station जाने क्यों है खास? दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन कान्हा है ? और क्या है इसकी खासियत?
प्लेटफॉर्म नंबर 1 की साइड( रोहतक रोड एंट्री साइड) |
दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन यह पश्चिम दिल्ली में पड़ने वाला एक मुख्य रेलवे स्टेशन है जो नॉर्थन रेलवे के अंतर्गत आता है। ऐसे में जब आप इस स्टेशन के बारे में सुनते है या अपनी टिकट पर स्टेशन कोड DEE लिखा देखते है तो आप अचरज में पड़ जाते है कि आखिर ये कौन सा स्टेशन है ?क्योंकि आप तो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन और हज़रत निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन या फिर आनंद विहार रेलवे स्टेशन के बारे में ही जानते है।
लेकिन शायद आप दिल्ली के इन इलाको से परिचित हो करोल बाग , पंजाबी बाग, गुलाबी बाग ,शास्त्री नगर और आनंद पर्वत और सराय रोहिल्ला ये सब इलाके इसी स्टेशन के 4 से 5 किलो मीटर के दायरे में ही पड़ते है ।
दिल्ली सराय रोहिल्ला स्टेशन क्यों है खास?
वेस्ट दिल्ली का प्रमुख स्टेशन होने के साथ यन्हा से आपको राजस्थान और हरियाणा और मुंबई के साथ वैष्णो देवी और गुजरात और कर्नाटक जाने वाली ट्रेनों का संचालन और ठहराव इस रेलवे स्टेशन से होता है। दुरंतो एक्सप्रेस और डबल डेकर ट्रेनें इसी स्टेशन से संचालित होती है। कम से कम 20 जोड़ी ट्रेन इस स्टेशन से शुरू होती है । और डेली 50 से ज्यादा ट्रेनों का इस स्टेशन पर ठहराव होता है।
इस रेलवे स्टेशन पर सात प्लेटफार्म है , जो नई दिल्ली और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के लोड को कम करने के सयाहक के रूप में विकसित किया गया है। मुगल काल में यह स्थान, यात्रियों के सराय यानी के ठहराव के रूप में प्रयोग होता था।
क्या इस स्टेशन पर आरक्षित टिकट काउंटर की सुविधा भी है ?
उत्तर है हां इस स्टेशन पर आरक्षित टिकट काउंटर भी है जो प्लेटफार्म 7 की ओर पड़ता है ।
आरक्षित टिकट काउंटर सराय रोहिल्ला स्टेशन। और सामान्य या जरनल टिकट काउंटर प्लेटफार्म नंबर एक साइड ही है। |
इस स्टेशन के आस पास पड़ने वाले रेलवे स्टेशन कौन से है ?
इस रेलवे स्टेशन के आस पास पड़ने वाले स्टेशन किशनगंज रेलवे स्टेशन, सब्जी मंडी रेलवे स्टेशन , शकूर बस्ती रेलवे स्टेशन दया बस्ती रेलवे स्टेशन और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से इसकी दूरी लगभग 4 किलो मीटर है।
इसके नाजीदिकी मेट्रो स्टेशन कौन कौन से पड़ेंगे?
शास्त्री नगर मेट्रो स्टेशन इसके सबसे नजदीकी मेट्रो स्टेशन पड़ेगा और ढाई से 3 किलो मीटर की दूरी पर प्रताप नगर मेट्रो स्टेशन पड़ेगा ये दोनो रेलवे स्टेशन रेड लाइन मेट्रो के है ?
किस मेट्रो लाइन से इसकी कनेक्टिविटी है ?
इसकी कनेक्टिविटी ग्रीन लाइन जो की पंजाबी बाग मेट्रो स्टेशन होने के साथ साथ पिंक लाइन से भी कनेक्ट होता है , कीर्ति नगर मेट्रो स्टेशन जो ग्रीन और ब्लू लाइन से कनेक्ट होती है और रेड लाइन इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन जो ग्रीन और रेड लाइन को कनेक्ट करता है।
न्यू रोहतक रोड से यह जुड़ा हुआ है हालांकि घनी आबादी होने के साथ आपको इसके जाने का मार्ग थोड़ा संकुचित प्रतीत होगा। लेकिन आप आसानी से 100 मीटर की दूरी पर सराय रोहिल्ला बस स्टैंड पर उतर कर आसानी से स्टेशन तक की दूरी तय कर सकते है।
कौन कौन सी बसे यन्हा रुकती है ?
157,166,181,937,950,992,939,951,953,954,957,963,966,219,231,232,917,918,39,922,923,924,925,926,928,929,914,942,949,976,GL 91,GL 90 ये सभी DTC बस रूट बसे दिल्ली के अलग अलग इलाको से होकर आती है, और सराय रोहिल्ला बस स्टैंड पर रुकते हुए जाती है। आप अपने इलाके से आने वाली बस रूट के हिसाब से आसानी से कम या ज्यादा समय में पहुंच सकते है.
क्या इस स्टेशन पर पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है ?
हां इस स्टेशन पर प्लेटफार्म 1 और 7 दोनो साइड पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है। लेकिन ज्यादा चहल पहल प्लेटफार्म नंबर 1 की साइड ही रहती है।
क्या आस पास भोजनालय की ववस्था उपलब्ध है ?
हां प्लेटफार्म 1 की साइड एंट्री गेट की तरफ आपको यन्हा शाकाहारी और मांसाहारी दोनो तरह के भोजनालय मिल जायेंगे और प्लेटफार्म पर भी खाने पीने की स्टाल की सुविधा उपलब्ध है।
पॉपुलर ट्रेन
चेतक एक्सप्रेस
डबल डेकर एक्सप्रेस
उधमपुर ac एक्सप्रेस
जम्मू तवी दुरंतो एक्सप्रेस
बीकानेर एक्सप्रेस
जोधपुर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस
इन्हें भी पढ़ें