राजधानी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (फिरोज शाह कोटला मैदान) में होने जा रहा है टाटा महिला प्रीमियम लीग 2024.
अगर आप 4 मार्च के बाद दिल्ली गेट यानी के अरुण जेटली स्टेडियम की तरफ जा रहे है तो हो जाए सावधान!
राजधानी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम जो अब से पहले फिरोज शाह कोटला स्टेडियम के नाम से जाना जाता था। में 5 मार्च 2024 को टाटा महिला प्रीमियम मैच होने जा रहा है। जो 5 से 13 और फिर 15 और 17 मार्च 2024 तक चलेगा। जिसके चलते इस रूट पर भारी वाहनों के आवागमन पर रोक है।
क्योंकि भारत का एक बहुत बड़ा वर्ग है जो क्रिकेट प्रेमी है , और ऐसे में क्रिकेट मैच को देखने आने वाली भीड़ को ध्यान में रख कर इस रूट पर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है, जिसके चलते दिल्ली गेट जो अरुण जेटली स्टेडियम के सबसे नजदीक चौक है जिसपर दिल्ली और दिल्ली से बाहर आने वाला ट्रैफिक यन्हा बड़े रूप में जमा होता है।
क्योंकि इस दिल्ली गेट चौक के पास दो बड़े हॉस्पिटल लोक नायक, जीबी पंत हॉस्पिटल, जामा मस्जिद , लाला किला, पुरानी दिल्ली और जमुना पार से आना वाला ट्रैफिक और साउथ दिल्ली से आना वाला ट्रैफिक इस चौक से गुजरते है नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और पहाड़ गंज और कमला मार्केट जैसे बाजार यन्हा से सिर्फ 3 से 4 किलो मीटर के दायरे में पड़ते है।
जिसके चलते यन्हा दैनिक यात्री की संख्या भी अधिक है साथ ही कुछ सौ मीटर पर ITO चौक है जो कनाट प्लेस और वीआईपी बिल्डिंग को जोड़ने का काम करता है ऐसे में आप को आने वाले दिनों में इस रास्ते से होकर बसो की संख्या कम हो कर गुजरे या फिर डायवर्ट रूट से गुजरे।
दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। ये रास्ते होंगे बंद।
मैच वाले दिन दरियागंज से बहादुर शाह ज़फ़र मार्ग और गुरु नानक चौक से आसफ अली वाली रोड भारी वाहनों और बसों को आने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
मैच के दिन शाम 4 बजे से रात 12 बजे तक
राजघाट से जवाहर लाल नेहरू मार्ग ,कमला मार्केट से जवाहर लाल नेहरू मार्ग तक, अरुण आसफ अली मार्ग से दिल्ली गेट तक, तुर्कमान से दिल्ली गेट ,दिल्ली गेट से बहादुर शाह जफर मार्ग की तरफ आने से बचे।
अगर आप दिल्ली अलग हिस्सों से मैच देखने आ रहे तो आप दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन गए नंबर की तरफ उतरे और मैच का लुत्फ उठाएं आपको मैदान में एंट्री अंबेडकर स्टेडिम बस टर्मिनल की तरफ पड़ने वाले गेट नंबर 15 से और 16 और 18 से मिलेंगी।
इन्हे भी देखे।
नेहरू प्लेस मेट्रो स्टेशन जाने क्यों है खास? कौन सी धार्मिक और ऐतिहासिक धरोहर स्थल है इसके नजदीक?
दिल्ली मेट्रो कार्ड रिचार्ज करते वक्त आपके पैसे अगर मशीन में अटक जाए तो क्या करे?